भूमाफियाओं ने सरकारी जमीन को करा ली अपने नाम, तहसीलदार ने बताई ये बात

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) एटा जिले की जलेसर तहसील के गांव चुरथरा में भू-माफिया ने अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी तरीके से ग्राम समाज की 25 करोड़ रुपये की 7.69 (करीब 30 बीघा) हेक्टेयर भूमि को अपने नाम अभिलेखों में दर्ज करा लिया। जांच के बाद अधिकारियों सहित दोषी भू-माफिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। तत्कालीन तहसीलदार पर कार्रवाई के लिए राजस्व परिषद को पत्र लिखा गया है।

गांव चुरथरा निवासी अंकुर शुक्ला ने जिलाधिकारी डॉ. विभा चहल से शिकायत की थी कि भू-माफिया ने चकबंदी अध्यक्ष की मिलीभगत से जमीन को अपने नाम दर्ज करवा लिया है। शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच के लिए अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई।

कमेटी ने जांच रिपोर्ट में कहा है कि तत्कालीन तहसीलदार आनंद सिंह ने अपने क्षेत्राधिकार से अलग जाकर ग्राम समाज की भूमि को क्षति पहुंचाई। वहीं चकबंदी अधिकारी आरडी शर्मा, सहायक चकबंदी अधिकारी अवागढ़ अजय कुमार तथा अमर सिंह, चकबंदी लेखपाल जवाहर लाल, सहायक चकबंदी अधिकारी पीतम सिंह को नियम विरुद्ध चक संयोजन का दोषी बताते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की संस्तुति की।

जांच में तत्कालीन रजिस्ट्रार कानूनगो राजकुमार यादव (सेवानिवृत्त) व उनके व्यक्तिगत कंप्यूटर ऑपरेटर ब्रजेश कुमार को भी भू-माफिया का सहयोग करने पर दोषी माना गया है। जबकि गांव चुरथरा निवासी राकेश, राम भरोसे, अवधेश कुमार और हबीब खां निवासी मोहनपुर थाना अवागढ़, मैना देवी निवासी फिरोजाबाद को भूमि अपने नाम कराने का आरोपी पाया गया।