झारखंड सरकार में लाखों खाली पड़े पदों के लिए युवाओं को तरसा रहीं सरकार

Education National

रांची।(www.arya-tv.com) झारखंड सरकार की प्राथमिकता वाले क्षेत्र में शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास शामिल हैं. इन विभागों में बड़ी संख्या में पद रिक्त पड़े हैं. जिसके कारण इन विभाग के काम बुरी तरह से प्रभावित हैं। इन विभागों में फिलहाल जितने भी कर्मचारी हैं, उन सब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है.

झारखंड सरकार के कई विभागों के 5 लाख 25 हजार सृजित पदों में 3 लाख 29 हजार पद रिक्त हैं. जाहिर है कि सरकारी कार्यालयों में आधे से अधिक संख्या में पद खाली रहने से कामकाज पर असर पड़ रहा है.

योजना सह वित्त विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, विभिन्न विभागों में 5 लाख 25 हजार 115 पद सृजित हैं, जिनमें से मात्र 1 लाख 95 हजार 255 पदों पर लोग काम कर रहे हैं. शेष 3 लाख 29 हजार 860 पद रिक्त पड़े हैं.

स्कूली शिक्षा विभाग में 1 लाख 50 हजार 577 सृजित पदों में से 1 लाख 4 हजार 96 पद रिक्त हैं. कृषि विभाग में करीब 35 हजार पद रिक्त हैं. स्वास्थ्य विभाग में 45 हजार 5 सौ 25 में से 35 हजार 3 सौ 22 पद, विधि विभाग में 8 हजार 9 सौ 5 में से 4 हजार 36 पद रिक्त हैं. पेयजल स्वच्छता विभाग में 5 हजार 5 सौ 16 सृजित पद में से 3 हजार 4 सौ 64, पथ निर्माण में 3 हजार 7 सौ 93 में से 1 बजार 7 सौ 29, ग्रामीण विकास में 10 हजार 3 सौ 74 में से 7 हजार 3 सौ 41, जल संसाधन विभाग में 10 हजार 8 सौ 3 में से 5 हजार 1 सौ 19, पंचायती राज में 9 हजार 7 सौ 29 में से 6 हजार 6 सौ 96 पद रिक्त हैं. महिला बाल विकास विभाग में 5 हजार 21 में से 2 हजार 7 सौ 62 और एनआरईपी में 4 हजार 4 सौ 7 में से 2 हजार 7 सौ 65 पद रिक्त पड़े हैं.