मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पी0ए0सी0 बल को अत्याधुनिक अस्त्र-शस्त्रों एस0एल0आर0 एवं इन्सास राइफल तथा दंगा निरोधी उपकरणों, यथा-मल्टीशेल लॉन्चर, एण्टीराइट गन व टीयर गैस गन से सुसज्जित किया गया है। दंगा निरोधक तथा बाढ़ राहत कम्पनियों के लिए आवश्यक उपकरणों के क्रय की व्यवस्था की गई है। पी0ए0सी0 जवानों को दैनिक उपभोग का गुणवत्तायुक्त सामान और वस्तुएं बाजार मूल्य से कम दर पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश में 13 मास्टर कैन्टीन एवं पी0ए0सी0 वाहिनी/जनपदीय पुलिस लाइन्स में कुल 102 सब्सिडियरी कैन्टीन संचालित हैं। पुलिस कल्याण योजना के अन्तर्गत पुलिस/पी0ए0सी0 के जवानों के बच्चों को न्यूनतम शिक्षण शुल्क पर उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश में 31 पुलिस मॉडर्न स्कूल स्थापित हैं। इस वर्ष सम्पन्न हुई 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अनेक छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था को शीर्ष प्राथमिकता देने के अनुक्रम में उत्तर प्रदेश पी0ए0सी0 की जनशक्ति, दक्षता, आधुनिकीकरण एवं कल्याण में उत्तरोत्तर वृद्धि हेतु विशेष ध्यान दिया गया है। इसके परिणामस्वरूप न केवल बड़े पैमाने पर पी0ए0सी0 जनशक्ति की वृद्धि हुई है, अपितु 46 मृतप्राय पी0ए0सी0 कम्पनियों को पुनर्जीवित भी किया जा चुका है। मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में राज्य आपदा मोचन बल की तीन कम्पनियों को पूरी तरह सुसज्जित कर क्रियाशील कर दिया गया है तथा तीन अन्य कम्पनियों को क्रियाशील करने की कार्यवाही चल रही है।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक पी0ए0सी0 डॉ0 के0 एस0 प्रताप कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के आगमन से पी0ए0सी0 के जवानों में उत्साह का संचार हुआ है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद एवं उत्तर प्रदेश पी0ए0सी0 बल के अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।