आज पेश होने जा रहा है देश का आम बजट, इन सेक्टर्स को हैं बजट से काफी उम्मीदें

# ## Business National

(www.arya-tv.com) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज कोविड-19 महामारी के दौरान चौथा बजट पेश करने जा रही हैं। ऐसे में पेश होने वाले बजट से आम लोगों को काफी उम्मीदें हैं। बजट 2022 से आम आदमी ही नहीं बल्की देश का किसान व व्यापारी भी राहत की उम्मीद लगाए है। बता दें, ये बजट पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आ रहा है। इस वजह से इसके लोकलुभावन होने की अधिक संभावना जताई जा रही है। कृषि, हेल्थ समेत कई सेक्टर से संबधित लोगों को बजट से काफी उम्मीदें हैं।

इन सेक्टर्स को है बजट से उम्मीद

कृषि सेक्टर
1 फरवरी 2022 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए जाने वाले बजट में किसानों को लोकलुभावन होने की उम्मीद है। इस बजट में किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं। पहली बार जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे तो किसानों की आय दोगुना करने की बात कही गई थी। साथ ही साल 2016 में इसे लेकर एक कमेटी भी बनी थी लेकिन किसानों की हालत अभी तक सुधर नहीं पायी है। बजट में किसानों की आय सुधारने से संबधित कुछ ऐलान किए जा सकते हैं।

डिफेंस सेक्टर
नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने है तब से देश का रक्षा बजट काफी बढ़ गया है। पिछले साल बजट में डिफेंस के लिए करीब 4.78 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। साल 2014 में भारत के रक्षा बजट को देखें तो यह करीब 2.29 लाख करोड़ के आसपास था। वहीं, अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद के लिए देश को और बजट बढ़ाना आवश्यक है। ऐसा माना जा कि इस बजट में डिफेंस सेक्टर को 5 लाख करोड़ से अधिक का आवंटन हो सकता है।

उद्योग और स्टार्टअप
कोरोना महामारी के बीच उद्योगों को काफी नुकसान पहुंचा है। व्यापारी इस बजट से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। वहीं युवा वर्ग स्टार्टअप के लिए कर्ज की प्रक्रिया के सरलीकरण की उम्मीद लगाए है। वहीं कर्ज रिकवरी सिस्टम को मजबूत किया जा सकता है। लघु उद्योगों को शुरू करने संबंधी स्कीम को लागू करने की आशा भी युवा लगा रहे हैं। नौकरी न मिलने से नाराज युवा वर्ग को रोजगार क्षेत्र में बेहतरीन व्यवस्था की उम्मीद है।

रियल एस्टेट
कोरोना महामारी के बीच रियल सेक्टर भी काफी प्रभावित हुआ है। रॉ मैटेरियल भी काफी महंगा हुआ है, कुछ अहम छूट के साथ रॉ मैटेरियल पर जीएसटी में कटौती की पेशकश से रियल एस्टेट को राहत मिल सकती है।

हेल्थ सेक्टर
केंद्रीय बजट में हेल्थ सेक्टर को लेकर भी खास उम्मीदें जताई जा रही है। बजट में हेल्थ सेक्टर पर सरकार का खास जोर होने की उम्मीद है। फार्मा उद्योग को उम्मीद है कि इस बजट में हेल्थकेयर सेक्टर के लिए कुल फंड आवंटन में बढ़ोतरी की जा सकती है। घरेलू फार्मास्युटिकल्स कंपनियों का कहना है कि मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2022 से हेल्थ सर्विस क्षेत्र के लिए आवंटन बढ़ाने, दवा पर शोध और विकास आधारित गतिविधियों को प्रोत्साहन देने की आस है।

ज्वैलरी उद्योग
ज्वैलरी उद्योग और ज्वैलर्स को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। इस उद्योग से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि सरकार बजट 2022 में इंपोर्ट ड्यूटी  कम कर बड़ी राहत दे सकती है। इस उद्योग से जुड़े लोगों का मानना है कि कोरोना महामारी के बाद हॉलमार्क नियम लागू होने से बिक्री काफी प्रभावित हुई है। सोना, हीरा, चांदी की खरीद-बिक्री के लाभ पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी जबकि शोर्ट टर्म 30 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी करने की मांग की जा रही है।