एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट:दम घुटने से हुई मौत

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की सोमवार को पोस्टमॉर्टम हुआ। डॉक्टरों के पैनल ने उसका पोस्टमॉर्टम किया। सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया है। यानी आत्महत्या की बात ही आ रही है। वहीं, होटल के रूम की फॉरेंसिक रिपोर्ट का भी पुलिस इंतजार कर रही है। इसके आने के बाद से पूरे मामले में तस्वीर काफी साफ हो जाएगी। पोस्टमॉर्टम के बाद शाम को मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

वाराणसी के होटल में रविवार को आंकाक्षा का शव होटल के बंद कमरे में मिला था। एक पांव जमीन पर जबकि दूसरा बेड पर था। इस मामले में सोमवार को आंकाक्षा की मां मधु दुबे ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह, उनके भाई संजय सिंह और दो अन्य यानी 4 लोगों के खिलाफ हत्या में उकसाने की एफआईआर दर्ज कराई है। मां ने आरोप लगाया कि समर सिंह ने रिलेशनशिप में बेटी को धोखा दिया। उसे प्रताड़ित किया और मार डाला।

पुलिस की हिरासत में तीन युवक, पूछताछ जारी
आकांक्षा दुबे केस की पड़ताल कर रही सारनाथ थाने की पुलिस ने शनिवार रात को अभिनेत्री को होटल छोड़ने गए संदीप सिंह के अलावा दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। इनके फोन की भी जांच की जा रही है। यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि उस रात (शनिवार को) जिस पार्टी में आंकाक्षा गई थी, उसमें क्या हुआ था। कौन-कौन आया था। हालांकि, पुलिस ने अब तक पूछताछ से जुड़ी कोई डिटेल शेयर नहीं की है।

आकांक्षा की सीडीआर, समर सिंह का अकाउंट खंगाल रही पुलिस
इस पूरे मामले में पुलिस इस बात को कंफर्म कर रही है कि यह सुसाइड का केस है। ऐसे में पुलिस जांच का एंगल अब उन कारणों का पता करने में लगा है जिस वजह से आकांक्षा ने सुसाइड किया है। पुलिस ने आंकाक्षा के मोबाइल की डिटेल्स निकाली है। ताकि, उस रात किस-किस से बात हुई यह पता चल पाए। साथ ही, इस मामले में आरोपी समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट भी चेक कर रही है।

आकांक्षा के भाई का दावा-समर सिंह ने इंस्टाग्राम से हटाए कई पोस्ट उधर, आकांक्षा के भाई हरिओम दुबे ने दावा किया कि समर सिंह ने इंस्टाग्राम से कई पोस्ट डिलीट कर दी है। अगर वह दोषी नहीं हैं तो उन्हें पोस्ट नहीं हटानी चाहिए थी। उन्होंने समर और उनके भाई की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, अभिनेत्री की मौत के बाद समर सिंह का मोबाइल स्विच ऑफ है। पुलिस अफसरों का कहना है कि जिस दिन आकांक्षा की मौत हुई उस दिन उनकी लोकेशन कहां थी? अभी वह कहां हैं। इस बारे में पता लगाया जा रहा है।

मां का आरोप- समर के भाई संजय सिंह ने आकांक्षा को दी थी धमकी
अभिनेत्री की मां मधु ने आरोप लगाया कि बस्ती में फिल्म की शूटिंग के दौरान आकांक्षा को संजय सिंह ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। संजय सिंह ने एक कार खरीदी थी। आकांक्षा ने ठिठोली में कहा था कि दूसरे की कमाई पर खूब ऐश करो। इसी बात को लेकर संजय ने फोन करके आकांक्षा को जान से मारने की धमकी दी थी।

उन्होंने कहा कि समर सिंह अपने गाने पर आकांक्षा के साथ शूटिंग कर लेते थे। उस गाने से वह लाखों रुपए कमा लेते थे। मेहनताना मांगने पर वह आकांक्षा के साथ मारपीट करते थे। इसके साथ ही किसी दूसरे प्रोड्यूसर व डायरेक्टर के साथ काम करने पर भी रोक लगाते थे।

10 अप्रैल को नई मूवी साइन करने वाली थी आकांक्षा
​​​​​​
आकांक्षा 10 अप्रैल को लखनऊ में एक नई मूवी साइन करने वाली थीं। इसकी जानकारी उनकी हेयर ड्रेसर रेखा मौर्या ने दी। नई मूवी के लिए वह 9 अप्रैल को लखनऊ जाने वाली थी। फिलहाल, वाराणसी में आकांक्षा दुबे ‘लायक हूं, नालायक नहीं’ की फिल्म की शूटिंग के लिए बस्ती से सारनाथ होटल में 22 मार्च को आकर रुकी थी।

शनिवार को माली कुंज क्लब की पार्टी से होटल आई थी अभिनेत्री
अब तक की जांच में पुलिस को पता चला है कि आकांक्षा शनिवार को मंडुआडीह स्थित माली कुंज क्लब में एक पार्टी में शामिल होने के लिए ओला से गई थी। पार्टी में उनके साथ विभु विहार कालोनी, मंडुआडीह निवासी अरुण पांडेय व उनकी पत्नी श्रद्धा शामिल हुई थीं। श्रद्धा अपने घर चली गई, अरुण पांडेय अपनी कार से सारनाथ स्थित होटल छोड़ने के लिए आ रहे थे।

पांडेयपुर पहुंचने के बाद अरुण ने टिकरी, तारापुर चितईपुर निवासी संदीप को बुलाया और संदीप अपनी कार से आकांक्षा को होटल में छोड़ा। लगभग 17 मिनट तक संदीप अभिनेत्री के साथ कमरे में रहा। इसके बाद वह वापस चला गया।