OLX पर बेच दी चोरी की बाइक:अस्पताल और पार्किंग के बाहर से चुराई थी, अमेठी के दो शातिर अरेस्ट

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ और आसपास के जिलों के बाजारों और अस्पतालों की पार्किंग में खड़ी बाइक को चोरी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लोग चोरी की बाइक आम लोगों और ओएलएक्स पर बेच देते थे। इंदिरानगर पुलिस ने इनके पास से चोरी की छह बाइक बरामद की है। जिन्हें खाली प्लाट में छिपाकर रखा गया था। पुलिस गिरोह के अन्य लोगों और चोरी की बाइक खरीदने वालों का पता लगा रही है।

बाइक की नंबर प्लेट बदल ग्रामीण इलाकों में थे बेचते
डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि बाइक चोरी मामले में इंदिरानगर पुलिस ने अमेठी के संग्रामपुर पुरवा पतऊ निवासी जितेंद्र कुमार यादव और उसके साथी गौरव सिंह को गिरफ्तार किया है।
इन लोगों के पास से बरामद दो गाड़ियां बाराबंकी के थाना देवा और मसौली से चोरी की गई थी। वहीं एक बाइक अमेठी से चुराई गई है। पुलिस की वाहन चेकिंग और ग्राहक इनको पकड़ न सकें, इसके लिए यह चोरी की बाइक की नंबर प्लेट बदल देते थे।

साथ ही गाड़ी के कागज मांगने पर जल्द उपलब्ध कराने या खो जाने का बहाना बना देते थे। सस्ते दाम पर अच्छी बाइक मिलने के चलते लोग भी इनकी बातों में आ जाते थे। ये लोग चोरी की बाइक को ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सस्ते दामों पर बेचने के साथ ही OLX पर भी बेचते थे। इन्होंने OLX पर किसको और किस आधार पर बिक्री की, इसकी भी जांच की जा रही है।

एक सप्ताह से ज्यादा किसी जिले में नहीं रुकते थे बाइक चोर
इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि गिरोह के सदस्य पड़ोसी जनपदों में बाजारों और अस्पतालों के बाहर खड़ी बाइक चोरी करते थे। यह किसी जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद एक सप्ताह से ज्यादा नहीं रुकते थे। गाड़ी की चेचिस और इंजन नंबर के आधार पर गाड़ी मालिकों का पता लगाया गया है। दोनों के आसपास के जनपदों से भी आपराधिक इतिहास के साथ गिरोह के अन्य सदस्यों के विषय में पता लगाया जा रहा है।