प्रयागराज की नैनी जेल पहुंचा अशरफ:अतीक-अली से अलग हाई सिक्योरिटी सेल में रखा जाएगा

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) माफिया अतीक अहमद का छोटा भाई मो. अशरफ उर्फ खालिद अजीम भी 6.56 बजे शाम को नैनी सेंट्रल जेल में दाखिल हो गया। उसे अतीक और अली से अलग रखा जाएगा। उसे भी हाई सिक्योरिटी सेल में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा जाएगा। फिलहाल उसके दाखिले की प्रक्रिया शुरू है। उसका मेडिकल कराया जाएगा। इसके बाद उसे हाई सिक्योरिटी सेल में भेजा जाएगा।

सोमवार सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर गाड़ियों का काफिला अशरफ को लेकर रवाना हुआ। बीच में बंदी वाहन में अशरफ को रखा गया। दोपहर 12 बजे तक अशरफ का काफिला सीतापुर क्रॉस कर चुका था। करीब 3 बजे काफिले ने इटौंजा टोल प्लाजा को क्रॉस किया।पुलिस की कड़ी सुरक्षा में मोहनलालगंज रूट से अशरफ को प्रयागराज लाया गया है। एक डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर, 16 पुलिसकर्मी उसकी सुरक्षा में थे। बरेली से प्रयागराज की दूरी 430 किमी है। यह रास्ता करीब 8:30 घंटे में तय किया गया है। अतीक के प्रयागराज पहुंचने के करीब डेढ़ घंटे बाद अशरफ पहुंचा है।

इससे पहले, बरेली सेंट्रल जेल के बाहर 100 मीटर बैरिकेडिंग लगाकर मीडियाकर्मियों को रोक दिया गया। इस वजह से अशरफ से किसी की बात नहीं हुई है। अशरफ को बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली होते हुए प्रयागराज ले जाया जाएगा। हालांकि, पुलिस ने सुरक्षा कारणों से रूट की अभी तक पुष्टि नहीं की है।

उमेश की 2006 में हुई किडनैपिंग में अशरफ भी है आरोपी
अशरफ जुलाई 2020 से बरेली जेल में बंद है। 2006 में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की किडनैपिंग हुई थी। इस मामले में उमेश ने एक साल बाद एफआईआर दर्ज कराई थी। कल यानी 28 मार्च को प्रयागराज में इसी उमेश पाल अपहरण केस में फैसला आना है। इस मामले में अशरफ भी आरोपी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अतीक ने 2006 में उमेश पाल को गन पॉइंट पर अगवा कर लिया था। उसे 3 दिन तक चकिया इलाके में अपने घर पर रखकर टॉर्चर किया गया था। उमेश पाल को मारा-पीटा गया था। भूखा रखा गया था। बिजली के शॉक दिए गए थे।अतीक ने उमेश से जबरन हलफनामे पर अपने पक्ष में बयान लिखवा लिए थे। इसके बाद धमकी देकर छोड़ा था कि हमारे खिलाफ गवाही दी, तो अगली बार जिंदा नहीं छोड़ेंगे। उमेश पाल ने 2007 में अपने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से यह केस चल रहा है। तभी से यह केस चल रहा है। इस वक्त अशरफ का काफिला लखनऊ हाईवे पर है। पुलिस की गाड़ियों के साथ मीडिया की कारें भी इस काफिले के पीछे हैं।