भगोड़े भाइयों पर 2 और मुकदमे:75-75 हजार के इनामी शाइन सिटी कंपनी के भाइयों ने 30 लाख हड़पे

Business UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)रियल इस्टेट सेक्टर की शाइन सिटी इंफ्रा लिमिटेड के मालिक और 75-75 हजार के इनामी राशिद नसीम व आसिफ नसीम पर वाराणसी के लंका थाने में 2 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। BHU केंद्रीय विद्यालय के एक शिक्षक और एक शिक्षिका ने दोनों भाइयों पर प्लाट देने का झांसा देकर 30 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। देश छोड़ कर भाग चुके दोनों भाइयों के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

परिचितों से कंपनी के बारे में जानकारी मिली थी

BHU परिसर में त्यागराज कॉलोनी में रहने वाले डॉ. आनंद स्वरूप सिंह के अनुसार उन्हें परिचितों से जानकारी मिली थी कि शाइन सिटी एक कंपनी है जो प्लाटिंग का काम प्रदेश भर में करती है। इसके बाद उन्होंने कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम, एमडी आसिफ नसीम और एसोसिएट संजीव श्रीवास्वत, अमिताभ श्रीवास्तव, विकास तिवारी व कुछ अन्य लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कंपनी के काशियाना प्रोजेक्ट के लिए 5,21,870 रुपए दिए।

तय हुआ था कि 5 साल पूरा होने पर उन्हें उनका प्लाट मिल जाएगा लेकिन अब तक नहीं मिला और न पैसा वापस हुआ। डॉ. आनंद स्वरूप ने पुलिस से गुहार लगाई है कि वह दिव्यांग हैं और भागदौड़ भी नहीं कर सकते हैं। किसी भी तरह से उन्हें उनका पैसा वापस दिलाया जाए।

रेरा में रजिस्टर्ड बताकर पैसा निवेश कराया था

सुंदरपुर में रहने वाली BHU केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका पुष्पा द्विवेदी के अनुसार उन्हें बताया गया कि शाइन सिटी रेरा (Real Estate Regulatory Authority) में रजिस्टर्ड है। उन्होंने जमीन लेने की इच्छा जताई तो कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम, एमडी आसिफ नसीम और एसोसिएट संजीव श्रीवास्वत, अमिताभ श्रीवास्तव, विकास तिवारी व कुछ अन्य लोग उनके घर आए।

बात तय हुई तो उन्होंने और उनके पति ने अपने बेटे-बेटी और एक रिश्तेदार के नाम से प्लाट और वाहन की खरीद के लिए कंपनी की अलग-अलग स्कीम में लगभग 25 लाख रुपये निवेश किया। उन्हें आज तक प्लाट और वाहन नहीं मिले। इसके साथ ही उनका पैसा भी वापस नहीं किया गया। कंपनी के एसोसिएट पैसा लौटाने के नाम पर हमेशा टालमटोल करते हैं।

2018 में दोनों भाई भाग गए थे दुबई

प्रयागराज के करेली के जीटीबी नगर के मूल निवासी राशिद और आसिफ के खिलाफ प्रदेश के सभी बड़े जिलों में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। वाराणसी में दोनों भाइयों के खिलाफ 3 दर्जन से ज्यादा मुकदमे और 25-25 हजार का इनाम घोषित है। दोनों के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच अब आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन कर रहा है।

वहीं, लखनऊ में दोनों भाइयों के खिलाफ 250 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और वहां की पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। दोनों भाइयों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी है। पुलिस के अनुसार दोनों भाइयों पर जब धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज होने लगे तो वह साल 2018 की शुरूआत में ही नेपाल चले गए। नेपाल से दोनों दुबई भाग गए। अब दोनों वहां हीरे का कारोबार करने के साथ ही अन्य धंधों में किस्मत आजमा रहे हैं।