रूहेलखंड विश्वविद्यालय के इस प्रोफेसर की किताब दूर करेगी कोविड-19 वैक्सीन की भ्रांतिया

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) रुविवि के कुलपति प्रो. केपी सिंह, बीएल एग्रो लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम खंडेलवाल व कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने मंगलवार को एक पुस्तक का विमोचन समिति कक्ष में किया। पुस्तक को डा. अमित कुमार वर्मा, फैकल्टी, डिपार्मटमेंट आफ फार्मेसी, रुविवि द्वारा लिखित है। जिसका नाम कोविड-19 वैक्सीनेशन एंड इट्स आउटकम है। पुस्तक कोविड-19 वैक्सीनेशन की रूपरेखा रेखांकित करती है। पुस्तक में कोविड-19 वैक्सीनेशन की रूपरेखा रेखांकित करती है।

इस पुस्तक में कोविड-19 वैक्सीन से संबंधित रिसर्च, उसके सामाजिक प्रभाव, वैक्सीन से संबंधित भ्रांतियों, उसकी उपयोगिता आदि के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया। कोविड की तीसरी लहर से चिंतित कुलपति ने अपने संदेश में वैक्सीन के प्रति जागरूकता व शत प्रतिशत वैक्सीन डोज लगवाने की सलाह दी है।

उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि यह भारत द्वारा विश्व की सबसे बड़ी वैक्सीनेशन ड्राइव है जो भारत सरकार के निर्देशन में संपन्न की जा रही है। भारत की सभी जनता को इसका प्रतिभागी बनना चाहिए। जिससे कि आने वाले समय में कोरोना के अन्य वैरिएंट हमारे समाज में अपना प्रभाव ना दिखा सकें। बताया कि यह पुस्तक रिसर्चरों, छात्र-छात्राएं , पालिसी मेकर, शिक्षाविदों, शासन प्रशासन आदि का मार्गदर्शन करने के लिए संपूर्ण है।

 कुलपति ने दीक्षा समारोह के तैयारियों की समीक्षा की

रुविवि के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार कक्ष में 12 दिसंबर को विवि के दीक्षा समारोह के आयोजन को लेकर कुलपति ने समीक्षा बैठक की। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने दीक्षा समारोह से संबंधित सभी 27 समितियों के संयोजक एवं संबंधित अधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे। कुलपति ने सभी समितियों के संयोजकों से उनके दीक्षा समारोह के विषय में तैयारियों एवं जरूरी कार्यों की समीक्षा की। विश्वविद्यालय परिसर के एमबीए सभागार में 19 वें दीक्षा समारोह का आयोजन 12 जनवरी को होना है। दीक्षा समारोह में राज्यपाल एवं अन्य उपस्थित रहेंगे। कोविड गाइडलाइन की वजह से सीमित संख्या में ही अधिकतम दो सौ लोगों को ही दीक्षा समारोह में आने की अनुमति दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *