जानें ब्रिटेन में क्यों किया जा रहा है कौवों का कत्ल

# ## International

(www,arya-tv.com) इंग्लैंड में अब जंगली पक्षियों, कौवों आदि को कत्ल किया जा सकता है. शिकार के लिए पाले जाने वाले पक्षियों की हिफाजत के लिए जंगली पक्षियों को कत्ल करने की इजाजत दी गई है.इंग्लैंड में अब लोग जंगली पक्षियों को गोली मार सकते हैं ताकि वे शिकार के लिए पाले जा रहे अपने पक्षियों की रक्षा कर सकें. देश में हर साल करोड़ों खूबसूरत पक्षी सिर्फ इसलिए पाले पोसे जाते हैं ताकि उनके साथ शिकार का खेल खेला जा सके.

इन पक्षियों को पालने वाले उन्हें खिला-पिलाकर मोटा ताजा कर देते हैं ताकि उनकी रफ्तार कम रहे और शिकार का मौसम आने पर उन्हें निशाना बनाना आसान हो. लेकिन शिकारी पक्षी भी उनकी ताक में रहते हैं और उन्हें अपना शिकार बना लेते हैं. देश में कई साल से यह बहस चल रही थी कि इंसानों के शिकार के लिए पाले जाने वाले पक्षियों को बचाने के लिए शिकारी पक्षियों को मार देने का अधिकार दिया जाना चाहिए या नहीं.

पर्यावरण के लिए चिंता पिछले कई सालों में पारिस्थितिकी विशेषज्ञ अपील कर रहे हैं तीतरों की संख्या कम की जाए क्योंकि वे देश के मूल पक्षियों से ज्यादा हो गए हैं. 1970 में देश में 40 लाख तीतर थे जो अब छह करोड़ को भी पार कर गए हैं. जानकारों का कहना है कि इन पक्षियों का पर्यावरण पर नाटकीय असर होता है. रॉयल सोसाइटी फॉर द प्रोटेक्शन ऑफ बर्ड्स, वाइल्ड जस्टिस और अन्य संस्थाओं का कहना है कि ये वन्य जीवन को नुकसान पहुंचाते हैं. बीते साल पर्यावरण प्रेमियों ने विरोध प्रदर्शन भी किए थे जिसके बाद नियमों में बदलाव कर ‘गेमकीपर्स’ के लिए लाइसेंस लेना जरूरी कर दिया गया.