माखी कांड की पीडि़ता ने प्रियंका वाड्रा संग फोटो की वायरल

Kanpur Zone

उन्नाव (www.arya-tv.com) माखी दुष्कर्म कांड पीडि़ता ने कुछ लोगों की सुरक्षा हटाने की मांग की है। साथ ही उनकी मां विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। इसके बाद से राजनीतक गलियारों में नई हलचल शुरू हो गई है। राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को लिखा गया पत्र और कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा से मुलाकात की फोटो वायरल होने से यह बात सामने आई है। पीडि़ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की कवायद में भी जुटी है।

माखी दुष्कर्म कांड पीडि़ता ने राष्ट्रपति, मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट, जिला जज तीस हजारी कोर्ट दिल्ली, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र इंटरनेट मीडिया पर मंगलवार को वायरल किया है। इसमें लिखा है कि रायबरेली में हुए हादसे के मामले में अदालत को गुमराह करके एक अधिवक्ता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने सीआरपीएफ की सुरक्षा हासिल कर ली। वह लोग न तो उनके केस के पैरोकार हैं, न ही रिश्तेदार या अधिवक्ता हैं। आरोप है कि सुरक्षा की आड़ में यह लोग उसकी बदनामी करा रहे और अधिकारियों पर दबाव बनाते हैं। इससे जनता भयभीत है। हालांकि, दैनिक जागरण ऐसे किसी वायरल पत्र या फोटो की पुष्टि नहीं करता है।

उधर, पीडि़ता ने इंटरनेट मीडिया पर कांग्रेस महासचिव व उप्र प्रभारी प्रियंका वाड्रा के साथ फोटो ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ नारे के साथ वायरल करके इंटरनेट मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है। वह इन दिनों दिल्ली से अपने गांव आई हैं। बताया कि उम्र कम होने के कारण वह स्वयं तो चुनाव नहीं लड़ सकतीं, लेकिन मां के लिए सदर विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी की है। इसके लिए कांग्रेस महासचिव ने आश्वासन भी दिया है।

टिकट मिलने पर मां चुनाव लड़ेंगी। इसीलिए परिवार गांव आया है। पीडि़ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समय मिल गया तो परिवार के साथ एक-दो दिन में मुलाकात करेगी। उनसे मुकदमे और परिवार के जीवन यापन में आ रही समस्याओं के बाबत बात की जाएगी। हालांकि, उसने सीएम से मिलने का समय मांगा है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।