जैकलीन फर्नांडीस ने इस वजह से छोड़ा सलमान खान का फार्म हाउस, दोस्त के घर रहने का किया फैसला

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने फैन्स के लिए कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हालांकि जैकलीन इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर सुर्खियों में छाई हुईं है। बता दें कि जबसे देश में लॉकडाउन की घोषणा हुई थी, तब से जैकलिन सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस पर थीं, लेकिन अब खबर आ रही है कि जैकलीन फर्नांडीस सलमान खान के फार्म हाउस को छोड़ चुकी हैं। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस ने सुपरस्टार के फार्महाउस से अपनी एक दोस्त की मदद करने के लिए शिफ्ट होने का फैसला लिया ।

 रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन ने अपने एक बेहद करीबी दोस्त से रोज बातचीत करती हैं, जो लॉकडाउन के दौरान मुंबई में अकेले ही रह रही है। वे दोनों बहुत करीबी दोस्त हैं। बातचीत के दौरान, एक्ट्रेस को पता चला कि उनकी दोस्त काफी दिनों से  तनाव में है। इसलिए जैकलीन ने बिना वक़्त गवाए रातों रात  सलमान खान के फार्म हाउस को छोड़कर अपनी सहेली के पास रहने चली आईं। जैकलीन तब तक अपनी दोस्त के पास रहेंगी जबतक वह बिल्कुल ठीक नहीं हो जाती। जैकलीन हर वक्त उसके साथ समय बिताना पसंद करेंगी।