सोरांव के तहसीलदार भी हुए कोरोना के शिकार, रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज।(www.arya-tv.com) सोरांव के तहसीलदार भी कोरोना वायरस के शिकार हो गए है, प्रयागराज में भी कोरोना की संख्या में लगातार बढ़ती ही जा रही है ऐसे में सोरांव के तहसीलदार भी संक्रमित हो गए है वह पिछले कई दिनों से वह फील्ड में काम कर रहे थे। कोरोना वायरस के नोडल अधिकारी डॉ ऋषि सहाय ने इसकी पुष्टि कर बताया है कि तहसीलदार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

कोरोना से न घबराना अब इन सुझावों को अपनाएं

उन्हें लेवल वन कोविड-19 अस्पताल कोटवा सीएचसी में भर्ती कराया गया है तहसीलदार में कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही प्रशासन अतिरिक्त एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। सोरांव तहसील को बैरिकेडिंग करके सील कर दिया गया है। वहीं प्रशासन के उच्‍च अधिकारियों ने मातहतों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश भी जारी किया है। अतिरिक्‍त सतर्कता बरतने को भी कहा गया है उल्लेखनीय है कि सोरांव तहसील के तहसीलदार पिछले कई दिनों से फील्ड में काम कर रहे थे। इस दौरान वे कई प्रवासी कामगारों के संपर्क में भी आए थे। तहसीलदार के कोरोना पाजिटिव पाए जाने से प्रशासन कि अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल है।

वाराणसी में पुलिस-प्रशासनिक के अधिकारियों ने ली राहत की सांस,208 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

उन्हेंं कोटवा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। अब तहसीलदार के संपर्क में आए तमाम लोगों को भी क्वारंटाइन करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को कोरोना के 101 सैंपल की जांच में तीन नए पॉजिटिव केस सामने आए थे। उनमें राजरूपपुर की झोपड़ पट्टी में रहने वाले एक युवक को कालिंदीपुरम में क्वारंटाइन कराया गया था। रिपोर्ट आने के बाद सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दो अन्य संक्रमित भी कल मिले थे। वहीं अब सोरांव के तहसीलदार में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला है।

गोरखनाथ मंदिर में लोकरक्षा के लिए सीएम योगी ने किया रूद्रभिषेक

इसके साथ ही सीएमओ डॉ. जीएस वाजपेई के मुताबिक, जनपद में अब तक 64 कोरोना पॉजिटिव मामले मिल चुके हैं। मौजूदा समय में 44 एक्टिव केस हैं। वहीं 17 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि कोरोना से तीन लोग की जान भी जा चुकी है।