वाराणसी में पुलिस-प्रशासनिक के अधिकारियों ने ली राहत की सांस,208 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

UP Varanasi Zone

वाराणसी।(www.arya-tv.com) शुक्रवार का दिन वाराणसी जिला प्रशासन और पुलिस महकमे के लिए चुनौती भरा था। एक तरफ कचहरी खुली तो दूसरी तरफ जुमे की नमाज। दो चुनौतियों के बीच कोरोना को लेकर बीएचयू से आने वाली रिपोर्ट को लेकर टेंशन थी। शाम को तब बीएचयू से रिपोर्ट आई तो पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली। बीएचयू लैब से 208 लोगों की कोरोना से संबंधित रिपोर्ट आई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव निकली। इससे पहले 12 मई को बीएचयू से प्राप्त सभी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 13 से 21 मई तक लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे थे।

कोरोना से न घबराना अब इन सुझावों को अपनाएं

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वाराणसी में शुक्रवार को कोरोना से संबंधित जांच के लिए कुल 152 नमूने लिए गए जिन्हें जांच के लिए बीएचयू भेजा गया। अब तक जिले में कुल 4406 लोगों का नमूना जांच के लिए लिया जा चुका है। 3720 का रिजल्ट आ चुका है जिसमें 126 पॉजिटिव निकले तो 3594 की रिपोर्ट निगेटिव आई। 686 का परिणाम अभी आना बाकी है। 126 लोगों में 77 मरीज ठीक हो चुके हैं, 45 एक्टिव केस हैं जबकि चार लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है।

वाराणसी में अब तक कुल हॉटस्पाट की संख्या 58 है। 58 में से 21 हॉटस्पाट बजरडीहा, गंगापुर, लोहता नक्खीघाट, पितरकुंडा, मड़ौली, अर्जुनपुर, रेवड़ीतालाब, सूर्याविला, संजय नगर, जरगुलर, सप्तसागर हरतीरथ, काशीपुरा, छोटी पियरी, सूजाबाद, सीरगोवर्धन, गोला, शिवाजीनगर, जयप्रकाश नगर एवं बाग बरियार सिंह ग्रीन जोन में आ चुके हैं। काजीपुरा खुर्द, छित्तूपुर, मदनपुरा, लल्लापुरा एवं प्रतापपुर (मिर्जामुराद) कुल पांच हॉटस्पाट आरेंज जोन में हैं।
रेड जोन में अभी कमालपुरा, ओमकालेश्वर, दारानगर, जमालुद्दीनपुरा , गांधीनगर नरिया, छितौना, उमरहां, शिवाला, लच्छीपुरा, चुप्पेपुर, नियार, गड़खड़ा, चिरईगांव, बरथराकला, माधोपुर, कांशीराम आवास कॉलोनी, लटौनी, रूस्तमपुर, कैथी, रतनपुरा, रामपुर, गाडऱ, दुल्लीगड़ही, हबीबपुरा, केशीपुर, खरगीपुर, कोरौना, नारायणपुर, माधोपुर, शंकरधाम कॉलोनी, तुलसी कुआं एवं औढ़े शामिल हैं।

दारानगर हॉट स्पाट क्षेत्र में शुक्रवार को 260, दुल्ली गड़ही में 200, ओम कालेश्वर पठानी टोला में 330, कमालपुर/जैतपुरा में 253, जमालीद्दीनपुरा में 189, गॉधीनगर (सुंदरपुर) में 300, शिवाला में 294, चुप्पेपुर (शिवपुर) में 219, कांशीराम आवास कालोनी (शिवपुर) में 204, माधोपुर में 635, हबीबपुरा (चेतगंज) में 61, लल्लापुरा में 15, बेनियाबाग में 243, लच्छीपुर (विकास खंड सेवापुरी) में 180, हरदासीपुर (विकास खंड चोलापुर) में 792, लटौनी (विकास खंड चोलापुर) में 1039, कैथी में 1195, खेवसीपुर में 4290, कुरौना में 4432, चिरईगांव में 2102 रूस्तमपुर 1239, भरथराकलॉ में 1383, खरगीपुर में 312, नारायणपुर में 479, गडख़ड़ा में 57, गाडर में 198, रतनपुर में 65, माधोपुर (विकास खंड हरहुआ) में 375 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग हुआ।

क्लस्टर कंटेनमेंट कार्य के तहत स्वास्थ्य विभाग की 105 टीमों ने 58 क्लस्टरों के 4435 घरों में सर्वे किया गया ताकि बाहर से यात्रा करके आए व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमण से मिलते जुलते लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान हो सके। इन क्लस्टरों में जनसमुदाय के संवेदीकरण का भी कार्य किया गया।