कोरोना की नजर में आया मेरठ, संक्रमितों की संख्या में आई तेजी

Meerut Zone UP

मेरठ।(www.arya-tv.com) मेरठ व आसपास के जिलों में शुक्रवार को भी कोरोना का कहर जारी रहा। मेरठ में जहां कोरोना की चेन टूटती नजर नहीं आ रही और पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं, वहीं दूसरे जिलों में बाहर से आ रहे कामगार संक्रमित मिल रहे हैं। सीएमओ राजकुमार ने बताया कि मेरठ में छह नए पॉजिटिव केस मिले। इनमें ब्रह्मपुरी थाने का एक दारोगा, छठी वाहिनी पीएसी के तीन जवान व दो महिलाएं हैं। दारोगा के संक्रमित मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। यहां संक्रमित संख्या 364 हो गई है। अब तक 21 कोरोना पीडि़तों की मौत हो चुकी है।

सोरांव के तहसीलदार भी हुए कोरोना के शिकार, रिपोर्ट आई पॉजिटिव

सीएमओ ने बताया कि सुभारती अस्पताल में भर्ती मोदीनगर के एक मरीज की गुरुवार को मौत हो गई थी। शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुजफ्फरनगर में चार नए पॉजिटिव केस मिले। ये दूसरे राज्यों से आए कामगार हैं। यहां संख्या 40 हो गई है। बिजनौर में महाराष्ट्र से लौटे आठ कामगारों में कोरोना की पुष्टि हुई। संख्या 66 तक पहुंच गई है। वहीं बिजनौर निवासी एक महिला की ऋषिकेश स्थित एम्‍स में कोरोना से मौत हो गई है। सहारनपुर में एक व्यक्ति संक्रमित मिला। जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा 214 हो गया है। बागपत के ढिकौली गांव का एक व्यक्ति संक्रमित मिला।

गोरखनाथ मंदिर में लोकरक्षा के लिए सीएम योगी ने किया रूद्रभिषेक

वह दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है। जिले में पॉजिटिव संख्या 28 हो गई है। जिला कोरोना मुक्‍त होने के बाद अब लगातार संख्‍या बढ़ रहा है। यहां पर कामगारों के आने से कोरोना के ग्राफ में तेजी से बढ़ोत्‍तरी हो रही है। साथ ही जिले में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। चार नए कोरोना मरीजों की पुष्टि डीएम की है। जिले में तीन कोरोना के मरीज धामपुर के निवासी बताए जा रहे है।

वाराणसी में पुलिस-प्रशासनिक के अधिकारियों ने ली राहत की सांस,208 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

जबकि पांच बिजनौर के निवासी बताए जा रहे हैं। इन मरीजों की पुष्टि धामपुर के एसडीएम ने की है। कहा है कि ये सभी मरीज कुछ दिन पहले ही महाराष्‍ट्र से आए हुए कामगार हैं। इनके जांच रिपोर्ट दो दिन पहले ही भेजी गई थी। इन मरीजों को क्‍वारंटाइन कर मेडिकल मे भर्ती करा दिया गया है। साथ ही इनके संपर्क की तलाश जारी है।

कोरोना से न घबराना अब इन सुझावों को अपनाएं