भारत संग मिलकर कुनार नदी पर बांध बनाना चाहता है तालिबान, बौखलाया पाकिस्‍तान, दी जंग की धमकी

# ## International

(www.arya-tv.com) अफगानिस्‍तान के लाखों लोगों को देश निकाला देने वाले पाकिस्‍तान को तालिबान ने करारा जवाब देने की तैयारी कर ली है। तालिबानी सरकार कुनार नदी पर विशाल बांध बनाने जा रही है। बताया जा रहा है कि तालिबानी सरकार भारत की मदद से इस बांध को बनाने की तैयारी कर रही है।

तालिबान के इस ऐलान के बाद पाकिस्‍तानी सरकार बौखला गई है और धमकी दे डाली है। तालिबान और भारत के बीच इस प्रॉजेक्‍ट पर कई वर्षों से बातचीत चल रही है लेकिन अब बताया जा रहा है कि इसे अंतिम मंजूरी दे दी गई है।

इस बीच पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान प्रांत के केयर टेकर सूचना मंत्री जान अचकजई ने जंग की धमकी तक दे डाली है। यही नहीं बताया जा रहा है क‍ि पाकिस्‍तानी नेता ने भारत को भी इस मसले से दूर रहने की नसीहत दी है।

जान अचकजई ने कहा कि तालिबान अगर भारतीय कंपनी के साथ मिलकर कुनार बांध बनाता है तो इसे दोनों देशों के बीच जंग की शुरुआत का पहला कदम माना जाएगा। तालिबान ने पाकिस्‍तान की इस धमकी पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

खम्‍मा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले पाकिस्‍तान के लाखों लोगों को निकालने के बाद अफगानिस्‍तान में कई लोगों ने तालिबानी प्रशासन से अनुरोध किया था कि वे कुनार नदी पर बांध बनाएं। कई अफगानों तो यहां तक कह दिया था कि वे तालिबान को वित्‍तीय मदद भी देंगे ताकि वे कुनार नदी पर बांध बना सकें।

पाकिस्‍तान बूंद-बूंद पानी को तरस जाएगा

अफगानिस्‍तान के लोग पाकिस्‍तान को लेकर इतने गुस्‍से में हैं कि महिलाओं तक ने कह दिया है कि वे तालिबान को पैसे देने के लिए तैयार हैं ताकि बांध बनें और बिजली पैदा हो। कई अफगान विशेषज्ञों ने भी कुनार बांध को लेकर अपनी योजना को साझा किया है।

उन्‍होंने पैसे जमा करने के लिए एयरपोर्ट से लेकर हाइवे तक पर टैक्‍स लगाने की सलाह दी है। इससे पहले तालिबान के उप बिजली और पानी मंत्री मुजीब रहमान अखुंदजादा ने ऐलान किया था कि कुनार नदी पर बांध बनाने की योजना है।

मुजीब ने कहा कि इस बांध का सर्वे किया गया है लेकिन ज्‍यादा खर्च की वजह से इसे पूरा नहीं किया गया था। उन्‍होंने कहा कि अगर इस बांध को बनाया जाता है तो डेढ़ लाख एकड़ कृषि भूमि की सिंचाई की जा सकेगी। इसके अलावा 45 मेगावाट बिजली पैदा की जा सकेगी।

दरअसल, अफगानिस्‍तान की कुनार नदी कई दशकों से बिना किसी रुकावट के पाकिस्‍तान में बहती रही है। इससे पहले अशरफ गनी सरकार इस पर भारत के साथ मिलकर बांध बनाना चाहती थी लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। पाकिस्‍तान को डर सता रहा है कि अगर कुनार नदी पर अफगानिस्‍तान बांध बनाने में सफल रहता है तो उसके पानी आना बंद हो जाएगा। यही नहीं अफगानिस्‍तान जब चाहेगा धमकाने के लिए पानी रोक देगा।