न्यूजीलैंड के पास केरमाडेक द्वीप क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके, 6.4 रही तीव्रता

# ## International

(www.arya-tv.com) न्यूजीलैंड के उत्तर में केरमाडेक द्वीप क्षेत्र (दक्षिण प्रशांत महासागर में) में भूकंप (Earthquake)के तेज झटके देखने को मिले हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 आंकी गई है। यह जानकारी यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने शुक्रवार को दी । यूएसजीएस के अनुसार 6.6 की प्रारंभिक तीव्रता वाला भूकंप 10 किमी (6.21 मील) की गहराई पर था। अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने कहा कि भूकंप से सुनामी उत्पन्न होने की उम्मीद नहीं है। फिलहाल किसी तरह के जानमाल को हुए नुकसान की सूचना नहीं है।

करमर्डेक द्वीप क्या है

यह दक्षिण प्रशांत महासागर में एक उपोष्णकटिबंधीय द्वीप चाप हैं जो न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप के उत्तर-पूर्व में 800-1,000 किमी (500-620 मील) और टोंगा के दक्षिण-पश्चिम में समान दूरी पर हैं। यह सबडक्शन जोन में स्थित है। सबडक्शन ज़ोन तब बनते हैं जब एक भारी और बड़ी टेक्टोनिक प्लेट दूसरी कम भारी टेक्टोनिक प्लेट के नीचे गोता लगाती है।