लोकसभा व राज्यसभा में इस दिन होगी राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर बहस

# ## National

(www.arya-tv.com) संसद का बजट सत्र (Budget Session) 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन से होगी। राष्ट्रपति दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा और राज्यसभा में 2 फरवरी से तीन दिनों तक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होने की उम्मीद है। सूत्रों की मानें तो, लोकसभा में 2, 3, 4 और 7 फरवरी को बहस हो सकती है, और राज्यसभा में 2, 3, 7 और 8 फरवरी को बहस होने की संभावना है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में 1 फरवरी को आम बजट (Budget 2022) पेश करेंगी। हालांकि बजट सत्र के दौरान पहले दो दिन दोनों सदनों में कोई शून्य काल नहीं होगा। न्यूज एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, बजट सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में 31 जनवरी व एक फरवरी को शून्य काल स्थगित रहेगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण व आम बजट की प्रस्तुति के कारण ऐसा किया गया है।