शराब माफिया अजय जायसवाल को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सहारनपुर के टपरी स्थित देशी शराब फैक्ट्री में करोड़ों रुपये की कर चोरी के मामले में वांछित चल रहे शराब माफिया अजय जायसवाल को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उसे इज्जतनगर के कर्मचारी नगर से गिरफ्तार किया। यहां वह किराए के मकान पर रहता था। शराब माफिया को गिरफ्तार कर एसटीएफ ने आरोपित को लखनऊ एसआइटी के सुपुर्द कर दिया।

बीती 28 जनवरी को शराब माफिया मनोज जायसवाल की गिरफ्तारी के बाद अजय जायसवाल पर शिकंजा कस गया था। पूछताछ में मनोज जायसवाल ने फरार पचास हजार के इनामी साथी अजय जायसवाल के बरेली में छिपे होने की बात बताई थी। इसी के बाद लखनऊ से लेकर बरेली एसटीएफ आरोपित की तलाश में जुटी थी। सोमवार को बरेली एसटीएफ को अजय जायसवाल के कर्मचारी नगर में होने की जानकारी मिली।

तय इनपुट पर एसटीएफ कर्मचारी नगर के साईं धर्मकांटा के पास राजेश शर्मा के मकान पर पहुंची। यहां अजय जायसवाल को एसटीएफ ने घर से धर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि बीते सात माह से वह इसी मकान में किराए पर रह रहा था। इससे पहले उसने आंवला क्षेत्र में पनाह ले रखी थी। बकायदा, बताया कि 25 हजार का इनामी शराब माफिया मनोज जायसवाल के इशारे पर वह छिपा था। बता दें कि 28 जनवरी को मनोज जायसवाल को लखनऊ में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में उसने कबूला था कि शराब कारोबार में उसने अजय जायसवाल का एक करोड़ रुपया लगा रखा था। हालांकि, अजय जायसवाल इस बात से इन्कार करता रहा। बता दें कि बीते साल एसटीएफ ने सहारनपुर की टपरी डिस्टलरी में करोड़ों की कर चोरी का मामला पकड़ा था। देशी शराब की फैक्ट्री से एक बिल्टी व गेटपास पर दो बार शराब की सप्लाई कर बड़े पैमाने पर धांधली के इस मामले की जांच शासन ने एसआइटी को सौंप दी थी। मामले में मनोज जायसवाल, अजय जायसवाल के पहले कई आरोपित जेल जा चुके हैं।

एक साल से फरार चल रहा शराब माफिया अजय जायसवाल जब पकड़ा गया तो खुद को बेकसूर बताता रहा। सलाखों की हवा खा रहा माफिया मनोज जायसवाल द्वारा फंसाने की बात कही। कहा कि उसके प्रपत्रों का इस्तेमाल करके मनोज ने ही व्यापार में पैसा लगाया और उसे फंसा दिया। विस्तार से लखनऊ में टीम उससे पूछताछ में जुटी है। मंगलवार को मामले में और चौकाने वाली बात सामने आ सकती है।