25 मई से फिर शुरू होंगी घरेलू उड़ाने, यात्रियों के लिए ये हैं नए नियम

# ## National

आर्य टीवी डेस्क। लॉकडाउन के चलते करीब 60 दिनों से देशभर में बंद चल रहीं हवाई सेवाएं 25 मई से एक बार फिर शुरू होंगी। इसके साथ ही कुछ नए नियम भी तय किए गए हैं, जिससे विमानों की आवाजाही में अड़चन ना हो। भारतीय विमान प्राधिकरण ने SOP जारी करते हुए लिखा है। राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट टैक्सी की व्यवस्था करे, जिससे कि यात्री और एयर स्टाफ को एयरपोर्ट पहुंचने में किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस की देखरेख में स्मूथ ट्रैफिक व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे कि भीड़ जमा ना हो। वहीं CISF स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखने को कहा गया है।

यात्रियों के लिए ये हैं नए नियम
यात्रियों को विमान डिपार्चर के दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा।
टर्मिनल के अंदर वही लोग घुस सकते हैं जिनकी फ्लाइट अगले चार घंटों में हो।
एयरपोर्ट टर्मिनल में दाखिल होने से पहले सभी यात्रियों के लिए ग्‍लब्‍स और मास्‍क जैसे सुरक्षा किट पहनना अनिवार्य होगा।
यात्रियों के फोन में अरोग्य ऐप जरूरी।
विमान के अंदर बैठते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना भी अनिवार्य होगा।