एसएससी सीजीएल टियर 1 आंसर-की जल्द होगी जारी, जानिए कब से कब तक हुई थी परीक्षा

Education

(www.arya-tv.com) एसएससी सीजीएल टियर 1 आंसर-की जल्द जारी होगी। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) 13 से 24 अगस्त तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी सीजीएल आंसर-की ऑनलाइन मोड में जारी करेगा।

ऐसे में अपने स्कोर चेक करने की राह देख रहे युवा लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करके ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार ध्यान दें कि अगर उनको लगता है कि उनको उत्तर की जांच ठीक नहीं हुई है तो वे इसके लिए आपत्ति उठा सकते हैं।

इन तिथियों का रखें ध्यान

सीजीएल 2021 परीक्षा 13 अगस्त- 24 अगस्त, 2021  एसएससी सीजीएल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर आंसर-की टैब पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां एसएससी सीजीएल उत्तर कुंजी के बारे में विवरण प्रदर्शित किया जाएगा।

इसके बाद लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को एसएससी सीजीएल लॉगिन विवरण प्रदान करना होगा। इसके बाद SSC CGL टियर 1 उत्तर कुंजी को स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने आंसर चेक कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

SSC CGL परीक्षा मई-जून में आयोजित होने वाली थी, लेकिन भारत में कोविड -19 महामारी की स्थिति के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। वहीं इसके बाद परीक्षा अगस्त के लिए आयोजित की गई थी। इस दौरान उम्मीदवारों को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निदे्रश दिए गए थे।
परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को फेस मास्क अनिवार्य था। इसके अलावा आवेदकों को हैंड सैनिटाइज़र लाने के लिए कहा था। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया था। बता दें कि एसएससी विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ पदों के लिए सीजीएल परीक्षा आयोजित करता है। परीक्षा और परिणाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।