अब सब्जी रहेगी कई दिनों तक ताजा

Business
  • गोदरेज अप्‍लायंसेज के नवीनतम रेफ्रिजरेटर्स में लगी नयी कूल बैलेंस टेक्‍नोलॉजी 30 दिनों तक फल, सब्जी आदि को रखेगी ताजा

(www.arya-tv.com)हल्‍की गर्मी के बाद प्रीमियम अप्‍लायंसेज की मांग बढ़ने के साथ, गोदरेज एंड बॉयस, जो गोदरेज ग्रुप की प्रतिष्ठित कंपनी है, ने घोषणा की कि इसके बिजनेस गोदरेज अप्‍लायंसेज – जो भारत में अप्‍लायंसेज की अग्रणी कंपनियों में से एक है – ने एडवांस्‍ड फ्रॉस्‍ट-फ्री रेफ्रिजरेटर्स की दो नयी सीरीज गोदरेज न्यू ईऑन वेलोर और गोदरेज ईऑन अल्फा लॉन्‍च की है। सुरक्षा को लेकर बढ़ती जागरूकता के साथ, ग्राहक बार-बार स्‍टोर्स पर जाने से बच रहे हैं और इसलिए, ऐसे कूलिंग समाधानों की मांग बढ़ रही है जिसमें फल और सब्जियां अधिक समय तक टिके रहें।

गोदरेज न्यू ईऑन वेलोर और गोदरेज ईऑन अल्फा रेफ्रिजरेटर्स में नये एयर फ्लो डिजाइन के साथ नयी कूल बैलेंस टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल किया गया है, जिससे इनमें रखे जाने वाले फल, सब्जियां आदि 30 दिनों तक ताजा बने रहेंगे और और 60 प्रतिशत अधिक सुरक्षित रहेंगे। लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कमल नंदी, बिजनेस हेड और ईवीपी – गोदरेज अप्लायंसेज ने कहा कि महामारी ने उपभोक्ता व्यवहार में तेजी से कई बदलाव लाए हैं, जिससे फल, सब्‍जी आदि जैसी खराब होने वाली खाद्य वस्तुओं (पेरिशेबल्स) के भंडारण की जरूरत घर में बढ़ गई है।

महंगे उपकरणों की मांग में भी वृद्धि देखी जा रही है। रेफ्रिजरेटर पोर्टफोलियो में हमारे नवीनतम परिवर्धन – गोदरेज न्यू ईऑन वेलोर और गोदरेज ईऑन अल्फा लॉन्‍च परिरक्षण (प्रिजर्वेशन), सुंदरता और सुविधाजनक भंडारण की दृष्टि से बेजोड़़ हैं और ब्रांड के ‘सोचकर बनाया है’ के वादे के अनुरूप हैं। अनूप भार्गव प्रोडक्‍ट ग्रुप हेड- रेफ्रिजरेटर, गोदरेज एप्लायंसेज ने आगे कहा कि फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर्स कुल रेफ्रिजरेटर बिक्री का लगभग 24 प्रतिशत हिस्सा हैं और शेष श्रेणी की तुलना में 45 प्रतिशत अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में लॉन्च किये गये हमारे गोदरेज न्यू ईऑन वेलोर और गोदरेज ईऑन अल्फा उपभोक्ताओं को टिकाऊ सुरक्षा और अधिक सुविधा प्रदान करते हैं और देखने में भी कमाल के हैं। हमें विश्वास है कि यह नई रेंज रेफ्रिजरेटर श्रेणी में हमारी स्थिति को और मजबूत करेगी।