एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट की पहली शिफ्ट खत्म, ऐसा हुआ क्ववैश्चन पेपर

Education

(www.arya-tv.com) एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2021 की शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत आज यानी कि 28 अगस्त, 2021 को एग्जाम के पहले दिन सुबह की शिफ्ट 09:45 से 11:45 तक नॉन टेक्निकल पोस्ट के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। AFCAT 2021 (2) परीक्षा 2 घंटे के लिए वस्तुनिष्ठ प्रकार MCQ प्रारूप में ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। वहीं टेक्निल पोस्ट के लिए आयोजित होने वाली दूसरी शिफ्ट की परीक्षा भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पहली शिफ्ट की परीक्षा कैसे रही।

पहले सेक्शन में जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे गए थे। इनमें हिस्ट्री, ज्योग्राफी, साइंस एंड टेक, स्पोर्ट्स, बुक एडं आर्थर स्पोर्ट्स अवार्ड्स, करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे गए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 20 अंकों के लिए पूछे गए इस सेक्शन के क्वैश्चन मध्यम रहे।

वहीं वर्बल एबिलिटी इन इंग्लिश सेक्शन को भी आसान से मध्यम रहा। वहीं अन्य सेक्शन में न्यूमेरिकल एबिलिटी सेक्शन से प्रॉफिट एंड लॉस, छूट, प्रतिशत, मिश्रण और आरोप, बीजगणित, समय और कार्य, सरलीकरण, समय गति और दूरी से जुड़े सवाल पूछे गए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अन्य सेक्शन की अपेक्षा थोड़ा कठिन रहा। AFCAT निगेटिव मार्किंग है। इसके अनुसार, ऑनलाइन पेपर में गलत उत्तरों के लिए 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग थी। प्रश्न केवल अंग्रेजी भाषा में थे।

उम्मीदवार ध्यान दें कि भारतीय वायु सेना (IAF) उन उम्मीदवारों की एक सूची तैयार करेगी जो ऑनलाइन AFCAT परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हैं। इस सूची में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को वायु सेना चयन बोर्ड (AFSB) अन्य टेस्ट के लिए आमंत्रित करेगा। इनमें तीन टेस्ट शामिल होंगे। इनमें, ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट और फ्लाइंग ब्रांच के लिए- कम्प्यूटरीकृत पायलट चयन प्रणाली (सीपीएसएस) टेस्ट शामिल हैं। वहीं परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।