SSB असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई

Education

(www.arya-tv.com) सीमा सशस्त्र बल ने असिस्टेंट कमांडेंट के 13 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 सितंबर 2023 से शुरू हो गए हैं। जबकि भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2023 है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।

भर्ती डिटेल्स

भर्ती के जरिए कुल 13 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 6 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए एक पद, ओबीसी के लिए तीन पद, अनुसूचित जाति के लिए दो पद और अनुसूचित जनजाति के लिए एक पद रखा गया है। वहीं, एक पद एक्स सर्विसमैन के लिए भी रिजर्व रखा गया है।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तक रखी गई है। आयु की गणना 1 अक्टूबर 2023 को आधार मानकर की जाएगी। ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

शैक्षिक योग्यता

शैक्षिक योग्यता से जुड़ी डिटेल्स अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में डिटेल्स दी गई है।

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • अब फॉर्म भरें और सबमिट करें।
  • इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।