सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिया लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा

# ## UP

(www.arya-tv.com) समाजवादी पाट्री के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अखिलेश यादव यूपी विधानसभा चुनाव में मैनपुरी की करहल सीट से विधायक चुने गए हैं। अखिलेश के बाद रामपुर से सांसद आजम खान ने भी लोक सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

जानकारी के लिए बता दें, अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में करहल सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को 67,504 वोटों के अंतर से हराया। जहां अखिलेश यादव को 1,48,196 वोट मिले तो वहीं एसपी सिंह बघेल ने 80,692 वोट हासिल किए।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में शिकस्त के बाद भी अखिलेश यादव हार मानने को तैयार नहीं हैं। वो लगातार बीजेपी सरकार और उसकी नीतियों का विरोध कर हैं। हाल ही में उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा।

बता दें कि यूपी विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी महज 111 सीटों पर जीत दर्ज कर पाने में कामयाब हो पाई। वहीं बीजेपी को अकेले दम पर 255 सीटों पर जीत मिली। चुनाव में सपा गठबंधन को 125 और एनडीए को 273 सीटों पर जीत मिली।