बलसिंह खेड़ा में भूतपूर्व सैनिक की मूर्ति का सपा सांसद आर.के. चौधरी और पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह ने किया अनावरण

Lucknow

धीरज तिवारी  (मोहनलालगंज ब्यूरो चीफ)

(www.arya-tv.com) बलसिंह खेड़ा ग्राम सभा में भूतपूर्व सैनिक स्व. शिव बरन रावत की मूर्ति का अनावरण किया गया। यह कार्यक्रम सांसद आर.के. चौधरी और पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह की उपस्थिति में हुआ। स्व. शिव बरन रावत भारतीय सेना से नायक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनका जन्म 15 मई 1962 को हुआ था और उनकी पुण्यतिथि 19 अप्रैल 2024 को थी।

इस विशेष अवसर पर सपा सांसद आर.के. चौधरी ने गांव में स्व. शिव बरन रावत के नाम से ऐतिहासिक प्रवेश द्वार निर्माण का वचन दिया। कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक के पुत्र पवन कुमार रावत, अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव श्रवण यादव, विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा, नगर अध्यक्ष उमेश यादव, सेक्टर प्रभारी मो. हनीफ, जिला उपाध्यक्ष अशर्फी लाल धीमान, अनिल पासी, प्रधान विनोद वर्मा, बचान सिंह यादव, संतोष रावत, हरीशंकर रावत, शिवम् यादव गोलू, प्रमोद कुमार रावत, राम मिलन रावत और ग्रामवासी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह मूर्ति स्व. श्री रावत की बहादुरी और समर्पण को समर्पित है, और उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए ग्रामीणों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताया।