- धीरज तिवारी ( मोहनलालगंज ब्यूरो चीफ)
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कल्ली पूरब के प्राथमिक विद्यालय टिकरा में बुधवार के दिन गरीब असहाय व विधवा महिलाओ को सुशासन, समाज सेवा, समाज सुधार के तहत कंबल वितरण किये गए। किसान श्रमिक मित्र एसोसिएशन लखनऊ द्वारा महावीर सेवा दुर्गा सेना सम्बन्ध कमेटी फॉर सर्विस की ओर से टिकरा प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जरूरत मद लोगों में कंबल बाँटे गए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व डीजी यूपी पुलिस/आई.पी.एस डॉ सूर्य कुमार उपस्थित हुए। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रामखेलावन सहित पत्रकार टीम शामिल रहे व काफ़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।