डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने कहा- सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे के चलते फ्लॉप हुई ‘द जोया फैक्टर’

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर पिछली बार फिल्म द जोया फैक्टर में नजर आई थीं। इसका निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई। अब डायरेक्टर अभिषेक का कहना है कि ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘छिछोरे’ की वजह से उनकी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला।

नवभारत टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान अभिषेक शर्मा ने बताया कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म द जोया फैक्टर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई क्योंकि उस समय थियेटर्स में दो अच्छी फिल्में लगी थीं। उन्होंने कहा, ”सुशांत सिंह राजपूत की ‘छिछोरे’ और आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल’ एक हफ्ते पहले रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों को बहुत पसंद किया जा रहा था। इस बीच हमारी फिल्म द जोया फैक्टर रिलीज हुई। अब ऐसे में दर्शकों की चॉइस में हमारी फिल्म नहीं थी, दर्शक हमारी फिल्म पैसा लगाकर नहीं देखना चाह रहे थे।”