आमिर खान की बेटी इरा जिम में कर रही थीं वर्कआउट, गिरने से बाल-बाल बचीं,

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैन्स के लिए कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वर्कआउट करते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान वह घटना का शिकार होने से बच जाती हैं। इरा खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि इरा खान जिमनास्टिक रिंग्स पर वर्कआउट कर रही हैं। इस दौरान वह रिंग्स के सहारे उल्टा होती हैं तभी उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और एकदम से चीख पड़ती हैं। ऐसा लगा कि वह गिर जाएंगी, लेकिन समय रहते हुए उन्होंने अपना बैलेंस बना लिया। इसके बाद वह अच्छे से वर्कआउट करती हैं और कहती हैं कि ये बहुत डरावना था, मैं बस गिरने ही वाली थी।