कुछ लड़ाई हारने के लिए लड़ी जाती हैं… अनुच्छेद 370 पर SC के फैसले से पहले ही कपिल सिब्बल ने मान ली थी हार!

# ## National

(www.arya.tv-com) जम्मू-कश्मीर के आर्टिकल-370 को निरस्त करने के खिलाफ दाखिल अर्जी पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले को सही माना। इस मामले में 5 सितंबर को अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सीनियर वकील कपिल सिब्बल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कुछ लड़ाइयां हारने के लिए लड़ी जाती हैं। सिब्बल अदालत में आर्टिकल-370 को निरस्त करने के खिलाफ दलील देने वाले सबसे प्रमुख वकील थे।

कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर क्या इशारा किया?

कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए कहा कि कुछ लड़ाई हारने के लिए लड़ी जाती हैं। इतिहास को पीढ़ियों के जानने के लिए असुविधाजनक तथ्यों को दर्ज करना होगा।

संस्थागत कार्रवाइयों के सही और गलत होने पर आने वाले सालों में बहस होती रहेगी। इतिहास ही अंतिम निर्णायक है। अनुच्छेद 370 पर फैसला आने से ठीक पहले सिब्बल के इस ट्वीट को फैसले का इशारा माना जा रहा है।

केंद्र सरकार के फैसले पर लगाई मुहर

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले को सही माना है। अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। राज्य के बारे में केंद्र सरकार और राष्ट्रपति फैसला ले सकते हैं।

अदालत ने माना कि विधानसभा निरस्त होने के बाद संसद को जम्मू-कश्मीर के मामले में कानून बनाने का अधिकार था। हालांकि अदालत ने जम्मू-कश्मीर में सितंबर 2024 तक चुनाव कराने के निर्देश चुनाव आयोग को दिए।