“ऑपरेशन स्माइल” से लौटेगी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान! अमेरिका के डॉक्टर करेंगे कटे होंठों का इलाज

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) गरीब परिवारों से आने वाले बच्चों के जन्म से कटे होंठ और तालू का इलाज आर्थिक तंगी की वजह से नहीं हो पता हैं. ऐसे बच्चों का अब ‘ऑपरेशन स्माइल’ के तहत मुफ्त इलाज कराया जाएगा. इसको लेकर झांसी और बुंदेलखंड के लोगों को जागरूक भी किया जा रहा हैं. झांसी के वीरांगना फाउंडेशन और ऑपरेशन स्माइल के संयुक्त तत्वाधान में यह कैंप लगाया जा रहा है.

झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में यह ऑपरेशन किया जाएगा. यह ऑपरेशन 5 फरवरी से 13 फरवरी 2024 के बीच किया जाएगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए डॉ. अभिषेक मिश्रा (मो – 9415092934) और भास्कर मुखर्जी (मो – 7439242997) से संपर्क किया जा सकता है. इस अभियान के बारे में बताते हुए झांसी ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि कटे होठों की वजह से बच्चे न सिर्फ अपनी मुस्कान बल्कि आत्मविश्वास भी खो देते हैं. ऐसे में यह ऑपरेशन उनके चेहरे पर मुस्कान और आत्मविश्वास दोनों लौटेगा.

नहीं लगेगा ऑपरेशन और दवाई का खर्च
वीरांगना फाउंडेशन के अध्यक्ष पूनम शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन स्माइल के तहत जिन भी बच्चों का ऑपरेशन किया जाएगा उनके न सिर्फ ऑपरेशन बल्कि दवाई का खर्च भी उठाया जाएगा. इसके साथ ही बच्चों और उनके परिजनों के रहने का इंतजाम भी मुफ्त में किया जाएगा. चिकित्सकों की टीम अमेरिका से आ रही है जो बच्चों का आप्रेशन करेगी. बच्चों का ख्याल रखने के लिए एक्सपर्ट नर्स की टीम भी बुलाई गई है.