वाराणसी में पहली रैली करेंगे नीतीश कुमार, यूपी से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर जहां विपक्षी एकजुटता की तैयारियां तेज हो गई हैं, वहीं बिहार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अपने चुनावी अभियान की शुरुआत दिसंबर के अंतिम सप्ताह में यूपी के वाराणसी में रैली के साथ कर सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार, जनता दल यूनाइटेड की उत्तर प्रदेश इकाई ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. UP जदयू के संयोजक सत्येंद्र पटेल ने इसकी जानकारी मीडिया को दी है.

उत्तर प्रदेश जेडीयू के प्रदेश संयोजक सत्येंद्र कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार का चुनावी दौरा 24 दिसंबर को बनारस से शुरू होगा और इसकी शुरुआत वह रैली के साथ करेंगे. सत्येंद्र कुमार के अनुसार, अभी तक यह रैली सिर्फ जेडीयू की तरफ से प्रस्तावित है. इंडिया गठबंधन की तरफ से यह रैली नहीं होगी.

वाराणसी के इस कॉलेज होगी सभा
बताया जा रहा है कि यूपी में संगठन की मजबूती के लिए इस रैली का आयोजन किया जा रहा है. जेडीयू की यूपी यूनिट की तरफ से लंबे समय से नीतीश कुमार से यूपी में समय देने की मांग की जा रही थी. 24 दिसंबर को नीतीश कुमार की रैली वाराणसी के जगतपुर इंटर कॉलेज मैदान में होगी.

इसके बाद अगले महीने 21 जनवरी को झारखंड के हजारीबाग के रामगढ़ में दूसरी रैली को वो संबोधित करेंगे.

खास वोट बैंक पर नजर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने भी इसकी पुष्टि की है. कुर्मी वोट बैंक के लिहाज से नीतीश कुमार की जनसभा महत्वपूर्ण होने वाली है