…तो क्या इस बार वायनाड से नहीं लड़ेंगे राहुल गांधी! I.N.D.I.A के लिए कुर्बानी दे पाएगी कांग्रेस?

National

(www.arya-tv.com) राहुल गांधी को 2024 के लोकसभा चुनाव में वायनाड की जगह किसी और सीट से लड़ना चाहिए। कांग्रेस को यह सुझाव आया है कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) की तरफ से। CPI और कांग्रेस, दोनों ही विपक्ष के संयुक्त धड़े I.N.D.I.A का हिस्‍सा हैं। वायनाड में कांग्रेस के सामने CPI ही मुख्य विपक्षी है। CPI के ताजा सुझाव से दोनों दलों के रिश्तों में खटास आती दिख रही है। कांग्रेस ने ऐसे विचार को खारिज करते हुए कहा कि फैसला बाद में लिया जाएगा।

CPI का कहना है कि पार्टी की आंतरिक बैठक में यह राय आई थी और इसपर कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है। CPI की ओर से कांग्रेस को कहा जाए कि वह राहुल गांधी को वायनाड से लड़ाने के फैसले पर पुनर्विचार करे, यह सुझाव पिछले हफ्ते CPI की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राज्यसभा सांसद पी. संदोष कुमार ने दिया था। कुमार का तर्क था कि I.N.D.I.A ब्लॉक के पार्टनर्स को आपस में लड़ने के बजाय BJP के खिलाफ मोर्चा खड़ा करने पर जोर देना चाहिए।

पार्टी के अंदर ही बात हुई है, बाहर चर्चा नहीं: CPI

कुमार ने इसे ‘पार्टी फोरम पर उठाया आंतरिक मुद्दा’ बताते हुए टिप्पणी से इनकार किया। हालांकि, CPI के महासचिव डी राजा ने हमारे सहयोगी ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ से कहा, ‘हमने चुनावों पर सामान्य चर्चा की जिसमें राज्यों ने अपनी रिपोर्ट्स साझा की और राय दी गई। अब तक कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है।’

कांग्रेस के लिए नया चैलेंज खड़ा करेंगे I.N.D.I.A के सहयोगी दल

अभी तक ऐसा सुझाव केवल CPI के भीतर उठा है मगर आने वाले महीनों में अन्‍य छोटे दल और क्षेत्रीय क्षत्रप भी ऐसे प्रस्ताव रख सकते हैं। चुनाव पूर्व बने I.N.D.I.A में सबसे बड़े दल के रूप में कांग्रेस के लिए यह बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। पहली परीक्षा राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों में होगी। इन राज्यों में CPI समेत I.N.D.I.A के अन्य सहयोगी दल कांग्रेस से टिकट वितरण में अपना हिस्सा मांग सकते हैं।