स्किन स्पेशलिस्ट बोले- चर्म रोग ना करें अनदेखा स्वास्थ्य पर पड़ सकता बड़ा असर

Health /Sanitation

बरेली (www.arya-tv.com) चर्म रोग किसी भी उम्र के लोगों में हो सकता है। इसलिए लोगों को इस के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। चर्म रोगों को छिपाना नहीं चाहिए। इससे वह खत्म नहीं होगा, बल्कि और बढ़ेगा। इसलिए लोगों को इसपर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। लोग अक्सर चर्म रोग की अनदेखी करते हैं। इस कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उक्त बातें शहर के अमृत धारा हास्पिटल की चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. कुमारी हर्षा ने बुधवार को दैनिक जागरण के साप्ताहिक कार्यक्रम प्रश्न पहर के दौरान कहीं।

उन्होंने बताया कि अलग-अलग मौसम में चर्म रोग से संबंधित विभिन्न शिकायतें होती हैं, जिन्हें साफ-सफाई और चिकित्सकीय परामर्श लेकर दूर किया जा सकता है। हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर लोगों के सवालों पर कहा कि अब डरने की जरूरत नहीं है। तकनीक का सहारा लेकर सुरक्षित ट्रांसप्लांट किया जाता है। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। आइए जानते हैं कुछ सवालों के जवाब..

सवाल: मां को हर बार गर्मी में स्किन प्रॉब्लम हो जाती है। क्या वजह हो सकती है? – प्रतीक अग्रवाल, फतेहगंज पूर्वी

जवाब: अगर मां धूप में रहती हैं तो उसका बचाव करें। पानी में कम रहें। लालपन या फंगल होता है तो चिकित्सकीय परामर्श लेकर ही दवा लें।

सवाल: स्किन में अक्सर प्रॉब्लम हो जाती है। दाना होता है, फिर वह फैल जाता है। क्या करें? – निशा शर्मा, सीबीगंज बरेली

जवाब: किसी मेडिकल स्टोर से लेकर दवा लगा रहे हैं तो यह गलत है। इसके लिए तीन माह का कोर्स होता है, वह पूरा करें। समस्या जड़ से खत्म होगी।

सवाल: गर्मी आते ही एलर्जी होने लगती है, शरीर में दाने हो जाते हैं। क्या करना चाहिए? – आकाश, बरेली

जवाब: यह एक बीमारी है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ती चली जाती है। इसे रोकने के लिए प्रॉपर ट्रीटमेंट कराने की जरूरत है। साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

सवाल: मौसम चेंज होते ही फंगस की समस्या बढ़ गई है। अभी एक हाथ में हैं, क्या करें? – इमरान अंसारी, बरेली

जवाब: अगर यह लंबे समय से है और हर बार होता है तो विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। टॉवल व अन्य कपड़ों को दूसरों से अलग रखें। चिकित्सकीय परामर्श लें।

सवाल: कम उम्र से ही बाल लगातार सफेद होते जा रहे हैं। क्या करना चाहिए? – विनीत गुप्ता, सीबीगंज

जवाब: आयरन और प्रोटीन की मात्र खाने में बढ़ाएं। अंडा, पनीर, दाल आदि का सेवन करें। स्ट्रेस कम करें, नींद पूरी लें।

सवाल: स्किन में दिक्कत रहती है। ट्रांसप्लांट कराने के बाद रंग काला होने लगा है? – विनय, बड़ा बाजार, पिंकी, गांधीनगर

जवाब: धूप से बचाव करें। सनस्क्रीन लगा कर ही बाहर निकलें। बालों का झड़ना पारिवारिक समस्या भी हो सकती है। इसका इलाज कराएं छह माह का कोर्स हैं।

सवाल: सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने से त्वचा रूखी हो जाती है, खुस्की बढ़ जाती है क्या करें? – भारत, सीबीगंज

जवाब: बाजार में कई सैनिटाइजर ऐसे भी हैं जिनकी गुणवत्ता बहुत अच्छी है उनका उपयोग करें। सैनिटाइजर लगाने के बाद मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें।

सवाल: पैर में दाने हैं, खुजली हो रही है, पानी निकलता है, क्या करें? – मोहित गुप्ता, फतेहगंज पश्चिमी

जवाब: दाने निकलने की समस्या गर्मी में बढ़ती है तो तत्काल चिकित्सकीय सलाह लें, चेकअप कराएं और दवा लें।

सवाल: हेयर ट्रांसप्लांट के बारे में बताइए, इसके क्या साइड इफेक्ट होते हैं? – समीर, इज्जतनगर, विशाल, कोहाड़ापीर

जवाब: हेयर ट्रांसप्लांट अब एफयूबी तकनीक से होता है। सिर के पीछे के बाल लेकर झड़ने वाले हिस्से लगाए जाते हैं। इसका प्रॉपर ट्रीटमेंट होता है, जिससे कोई साइड इफेक्ट नहीं होता।