प्रयागराज में सेवायोजन कार्यालय से साल भर में 3078 युवाओं को मिली नौकरी

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में युवाओं के रोजगार और करियर के लिए लिए योगी सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा आयोजित वृहद् रोजगार मेलो से जिले के युवाओं का भविष्य संवर रहा है । इसी कड़ी में शहर के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आज वृहद् रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कई कम्पनियों में युवाओं का चयन हुआ ।

रोजगार मेलों 3078 युवाओं मिली नौकरी

प्रयागराज शिक्षा का बड़ा केंद्र है, जहां हर साल प्रदेश के कई शहरों से युवा यहां शिक्षा लेने आते हैं । एकेडमिक शिक्षा पूरी होने के बाद नौकरी का इंतज़ार कर रहे इन बेरोजगार युवाओं के लिए योगी सरकार के वृहद् रोजगार मेले मददगार साबित हो रहे हैं। प्रयागराज के सहायक निदेशक सेवायोजन रत्नाकर अस्थाना के मुताबिक जिले में पिछले वित्तीय वर्ष में 13 वृहद् रोजगार मेले आयोजित किये गए । इन वृहद् रोजगार मेलों से 3078 युवाओं को नौकरी दी गई है । नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने की वजह से इस वित्तीय वर्ष में अभी केवल दो वृहद् रोजगार मेलों का आयोजन हो सका है ।

एक महीने में 110 युवाओं को मिली नौकरी

इसमें एक महीने में 110 युवाओं को नौकरी प्रदान की गई है । शहर के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में बुद्धवार को सम्पन्न हुए वृहद् रोजगार मेले में 372 युवाओं ने प्रतिभाग किया । इन युवाओं में 72 अभ्यर्थियों का चयन किया गया । इस मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 19,पिंच सिक्यूरिटी सर्विस द्वारा 10, बजाज कैपिटल इंश्योरेंस बुकिंग लिमिटेड द्वारा 07, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एंड आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 05 लोगो का चयन किया गया ।

मुस्लिम अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों के लिए अलग से आयोजित किये गए मेले

सुशासन और सबका साथ और सबका विकास के मूल मन्त्र पर आगे बढ़ रही योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के मुस्लिम अल्पसंख्यकों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रयागराज में भी बड़े कदम उठाये हैं । प्रयागराज में मुस्लिम युवाओं के रोजगार और करियर के लिए मुस्लिम अल्पसंख्यक वृहद् रोजगार मेले का आयोजन किया गया । सहायक निदेशक सेवायोजन रत्नाकर अस्थाना बताते हैं कि प्रयागराज में 2 मुस्लिम अल्पसंख्यक वृहद् रोजगार मेले आयोजित हुए है जिसमे 3 हजार से अधिक मुस्लिम अल्पसंख्यक अभ्यर्थी जुटे थे । इसमें 1,035 अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों का चयन हुआ है ।