सहवाग ने बताया, सुरेश रैना की खराब बल्लेबाजी के बावजूद Dhoni उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर क्यों नहीं करेंगे

# Game

(www.arya-tv.com) लेकिन टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना लगातार रन बनाने में असफल रहे हैं। इस सीजन में रैना के बल्लेबाज से एक भी अच्छी पारी नहीं निकली है। इस सीजन के यूएई लेग में भी वो कोई बड़ी पारी खेलने में अब तक तो सफल नहीं रहे हैं इसके बावजूद कप्तान एम एस धौनी उन्हें लगातार प्लेइंग इलेवन में शामिल कर रहे हैं। अब धौनी किस वजह से रैना को लगातार मौका दे रहे हैं और उन्हें क्यों प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं करेंगे इसके बारे में पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बताया।

सहवाग ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि धौनी को रैना के बल्लेबाजी क्रम पर कोई संदेह होगा। वो अच्छी तरह जानते हैं कि रैना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, लेकिन वो रैना की जगह किसी और को लेने के बारे में नहीं सोचेंगे। धौनी जानते हैं कि उसकी टीम के बल्लेबाजी क्रम में गहराई है और शार्दुल ठाकुर तक उनकी बल्लेबाजी हैं तो वो इसके बारे में चिंता नहीं करेंगे। सहवाग ने कहा कि धौनी अभी रैना को पहले बल्लेबाजी के लिए भेज रहे हैं, लेकिन वो खराब शाट खेलकर अपना विकेट गंवा रहे हैं। हालांकि धौनी यही चाहेंगे कि प्लेआफ मुकाबले से पहले रैना कुछ रन बनाएं और लय में लौट आएं।

सहवाग ने आगे कहा कि कभी-कभी खिलाड़ी कोशिश करते रहते हैं लेकिन स्कोर नहीं कर पाते और सुरेश रैना को इस प्रक्रिया को जारी रखना चाहिए। हालांकि रैना उस तरह के खिलाड़ी हैं जो सीधे प्लेऑफ में स्कोर कर सकते हैं क्योंकि उसके पास काफी अनुभव है। वो इस प्रारूप में खेलना पसंद करते हैं और मुझे लगता है कि एक मैच ऐसा होगा जब वो रन बनाएंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें इंतजार करना होगा। तब तक, रैना को रन बनाने की जगह गेंदों को खेलने के लिए जाना चाहिए।