डीएम ने कहा कांवड़ मार्ग के 5 किलोमीटर के दायरे के स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में सावन के तीसरे सोमवार को उमड़ने वाली लाखों की भीड़ को लेकर शासन-प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इसी के तहत डीएम शिवाकांत दिवेदी ने एहतिहातन के तौर पर कांवड़ मार्ग के 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूल कॉलेज को सोमवार को बंद करने की घोषणा कर दी है। प्रशासन का अनुमान है बरेली में सोमवार को 5 लाख से अधिक कांवड़िये मौजूद रहेंगे।

अलर्ट हुआ पुलिस-प्रशासन

नाथ नगरी बरेली में सावन के तीसरे सोमवार को करीब 5 लाख से अधिक कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक किए जाने का अनुमान है। इसके लिए शासन प्रशासन ने अपने तरफ से पूरी तैयारियां कर रखी हैं। हाई अलर्ट के बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ही कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए सख्ती के साथ रुट डॉयवर्जन किया गया है।

सोमवार को शहर के अंदर भी कुछ रुट भीड़ को देख बंद किए जा सकते हैं। प्रशासन के अनुमान के मुताबिक अभी तक सोमवार को जलाभिषेक के लिए 200 से अधिक कांवड़िये के जत्थे बरेली आ चुकै हैं। जबकि सोमवार सुबह तक 100 से अधिक जत्थों के कछला घाट से जल लेकर वापस लौटने की बात कही जा रही है।

अफसरों ने लिया तैयारियों का जायजा

वहीं सावन के तीसरे सोमवार को लेकर शासन प्रशासन के अफसरों ने क्षेत्र में भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान एडीजी राजकुमार, आईजी रमित शर्मा, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, डीएम शिवाकांत दिवेदी, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसपी सिटी रविंद्र कुमार समेत सभी अफसर सोमवार को लेकर अलर्ट हैं।

इस दौरान अफसर सुरक्षा व्यवस्था तो चेक कर ही रहें हैं साथ ही मंदिरों की व्यवस्था का भी जायजा ले रहे हैं। कहीं कोई कमी या चूक देख अफसर तुरंत उसे दुरुस्त करा रहे हैं। वहीं सावन को लेकर खुफिया विभाग भी अलर्ट है। सादे कपड़ों में एलआईयू, इंटेलिजेंस के साथ ही स्थानीय पुलिस खुराफातियों पर नजर रखने के साथ ही हिंदू मुस्लिम मिक्स आबादी वाले इलाके जहां से कांवड़ निकलनी हैं वहां मुस्तैद हैं।