लॉकडाउन में बंद ट्रेनों का आज से होगा संचालन:प्रयागराज जंक्शन से 28 माह बाद 250 ट्रेनों का शुरू हो रहा है आवागमन

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) कोरोना महामारी के दौरान जब देश में लाॅकडाउन हुआ तो ट्रेनों के पहिए भी थम गए थे। अब एक अगस्त से यह सभ ट्रेनें पूरी तैयारी के साथ संचालित होने जा रही हैं। प्रयागराज जंक्शन से अब कुल 250 ट्रेनों का आवगमन शुरू हाेगा। बता दें कि एक दिन पहले तक यहां 246 ट्रेनों का आवागमन होता था, जिसमें चार और ट्रेनें जुड़ जाएंगी। इससे रेल यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत होगी।

प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू

एक अगस्त से ही सूबेदारगंज-पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमू ट्रेन की शुरूआत की जा रही है। आज से ही प्रयागराज जंक्शन-चोपन एक्सप्रेस की शुरूआत की जा रही है। बता दें कि कोरोना माहमारी के पहले यह ट्रेन पैंसेजर के रूप में संचालित होती थी। अब रेलवे इस ट्रेन को एक्सप्रेस के रूप में चलाएगी। NCR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा बताते हैं कि कोरोना के पहले जिन ट्रेनों का संचालन बंद था वह अब चलने लगेंगी।

दो अगस्त से चलेगी PRL पैसेंजर

CPRP बताते हैं कि प्रयागराज संगम से राधानी लखनऊ जाने वाली PRL पैसेंटर ट्रेन का संचालन भी शुरू हो रहा है। दो अगस्त से इस ट्रेन का संचालन होगा। दोपह 2:55 बजे यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन से रवाना होगी। यह फाफामऊ्र, प्रतापगढ़, अमेठी और रायबरेली होते हुए सीधे लखनऊ जाएगी। लखनऊ पहुंचने का टाइमिंग रात 12:30 बजे है। यह ट्रेन सुबह 5.25 बजे लखनऊ से रवाना होगी। जो दोपहर 1.25 बजे से प्रयागराज संगम पहुंचेगी।