9वीं से 12वीं के लिए 1 सितंबर से, 6वीं से 8वीं के लिए 8 सितंबर से खुलेंगे स्कूल

Education

(www.arya-tv.com) दिल्ली में स्कूल खुलने की राह देख रहे छात्र-छात्राओं और पैरेंट्स दोनों के लिए बड़ी खबर है। शैक्षणिक संस्थानों के खुलने पर आज यानी कि 27 अगस्त, 2021 को फैसला ले लिया गया है। आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बुलाई गई एक बैठक में दिल्ली के स्कूलों को फिर से खोलने पर अंतिम निर्णय लिया गया। बैठक को लेकर समाचार एजेंसी एएनआई के अपडेट के अनुसार दिल्ली के स्कूलों को सीनियर कक्षाओं 9वीं से 12वीं तक के लिए 1 सितंबर से और मिडिल कक्षाओं 6वीं से 8वीं के लिए 8 सितंबर से खोले जाने का निर्णय लिया गया है।

इसके पहले दिल्ली सरकार द्वारा गठित एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने की सिफारिश की थी। रिपोर्ट में पहले चरण में केवल सीनियर कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के लिए कहा गया है। इसके बाद मिडिल कक्षााओं के लिए और फिर अंत में प्राइमरी के बच्चों के लिए विद्यालय खुलने चाहिए। स्कूल को फिर से खोलने पर अंतिम फैसला डीडीएमए की बैठक में लिया जाना था।

वहीं इसके पहले दिल्ली भर में स्कूलों को फिर से खोलने पर चर्चा करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल के नेतृत्व में डीडीएमए की बैठक हुई थी। बैठक में एलजी ने अधिकारियों को विस्तृत योजना तैयार करने के लिए विशेषज्ञ समिति गठित करने का निर्देश दिया था। इसके बाद दिल्ली सरकार द्वारा गठित एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था। हाल ही में, गुजरात सरकार ने घोषणा की है कि कक्षा 6 से 8 तक के लिए स्कूल 2 सितंबर, 2021 से फिर से खुलेंगे। सरकार ने स्कूलों को 50% क्षमता के साथ कक्षाएं संचालित करने का भी निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *