छात्राओं को मार्शल आर्ट्स सिखाया जाएगा; 8 मार्च से ‘अपराजिता’ अभियान शुरू होगा

Education

(www.arya-tv.com)मध्यप्रदेश की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आत्मसुरक्षा के गुण सीखेंगी। इसके तहत 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं की छात्राओं को मार्शल आर्ट्स सिखाया जाएगा। संचालक, महिला-बाल विकास स्वाती मीणा नायक ने बताया कि 8 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस से अपराजिता अभियान शुरू करेगी।

प्रदेश के 311 विकास खंडों में उत्कृष्ट विद्यालय और चयनित शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12वीं तक की बालिकाओं के लिए 15 से 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें आत्मरक्षा वाली खेल गतिविधियां जूड़ो, कराटे एवं ताइक्वांडों का विशेष प्रशिक्षण खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से दिया जाएगा।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य न सिर्फ बालिकाओं को आत्मरक्षा के तरीके सीखाना है, बल्कि इस क्षेत्र में रुचि रखने वाली छात्राओं का टैलेंट सर्च भी हो सकेगा। प्रशिक्षण के समापन पर सभी विकासखंडों में प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी और प्रत्येक विकासखंड से प्रथम 10 प्रतिभाशाली बालिकाओं का चयन भी किया जाएगा।

प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र दिया जाएगा

प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारियों को जिला खेल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रशिक्षण में बालिकाओं की उपस्थिति एवं स्क्रीनिंग किए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं।