संकट मोचन मंदिर में इस दिन से शुरू होगा संगीत समारोह का होगा आयोजन, 49 कलाकार होंगे शामिल

# ## Varanasi Zone

प्रत्येक वर्ष वाराणसी के विश्व प्राचीन संकट मोचन मंदिर में संगीत समारोह का आयोजन किया जाता रहा है. जिसमें देश के साथ-साथ दुनिया के भी दिग्गजों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाती है. इसी परंपरा को आगे बढाते हुए इस बार भी काशी के धरोहर संकट मोचन मंदिर में 6 दिवसीय संगीत समारोह 2024 का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में देश-विदेश के कुल 49 कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. यह संगीत समारोह 27 अप्रैल से शुरू होकर 2 मई में तक चलेगा.देश और दुनिया में यह संगीत समारोह इसलिए भी अलग माना जाता है. क्योंकि मंदिर परिसर में हर वर्ग- धर्म के लोग हनुमान जी और प्रभु राम के दरबार में भक्ति भाव से अपनी प्रस्तुति देते है.

100 वर्ष से भी अधिक समय से यह परंपरा चली आ रही है, जिसमें दिग्गज कलाकारों की मौजूदगी में हर वर्ग के प्रतिभावान कलाकारों को सांस्कृतिक प्रस्तुति देने का अवसर मिलता है. इस बार भी हम युवा पीढ़ी के कलाकारों और दिग्गज कलाकारों कों एक मंच पर देखेंगे. प्रतिदिन 7 से 8 कार्यक्रम आयोजित होंगे और इसकी शुरुआत शाम 7:30 बजे मंदिर परिसर में होगी.

 6 दिवसीय संकट मोचन संगीत समारोह 2024 
वाराणसी के विश्व प्राचीन संकट मोचन मंदिर के महंत  डॉ विशंभर नाथ मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि – आने वाले 27 अप्रैल से 2 मई  तक मंदिर परिसर में संगीत समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस 6 दिवसीय कार्यक्रम में कुल 49 कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी. जो न केवल देश के अलग-अलग राज्यों से बल्कि विदेशो से भी पहुंच रहे है. इसको ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम के सकुशल आयोजन व श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन जारी रहने के संबंध में सभी  तैयारीयों को पूर्ण किया जा रहा है.

49 दिग्गज कलाकार कार्यक्रम में देंगे प्रसुत्ति
27 अप्रैल से 2 मई तक संकट मोचन संगीत समारोह 2024 का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान 49 दिग्गज कलाकार पारंपरिक विरासत के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. इनमें पंडित साजन मिश्रा, अरमान खान, अनूप जलोटा  का गायन, पंडित शिवमणि का ड्रम्स , मधुमिता राय का कथक, लंदन के संजू सहाय की तबला की धुन तो राकेश चौरसिया के बांसुरी की धुन से पवन पुत्र बजरंगबली का पूरा मंदिर परिसर गूंजेगा.