अखिलेश यादव ने बदला अपना लुक, INDIA गठबंधन की रैली में दिखा नया अंदाज

# ## UP

(www.arya-tv.com)  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को इंडिया गठबंधन की रैली में शामिल हुए, जहां उनका अलग अंदाज नजर आया. चुनाव के बीच उन्होंने एक बार फिर से अपना स्टाइल बदल लिया है. पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान वो सिर पर लाल टोपी के साथ गले में लाल गमछा पहने दिख रहे थे, लेकिन रांची में उनका ये अंदाज बदला नजर आया.

समाजवादी पार्टी के मुखिया पिछले काफी समय से एक अलग अंदाज में दिख रहे हैं. चाहे पश्चिमी यूपी में उनकी रैलियां हों या फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के गाजियाबाद में हुई उनकी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस अखिलेश यादव हर जगह एक ही अंदाज में दिख रहे थे. वो हर जगह गले में यूपी के स्टाइल का लाल गमछा लिए दिखाई दे रहे थे हालांकि सिर पर हमेशा की तरह लाल टोपी पहनी हुई थी.

रांची में अखिलेश यादव ने बदला लुक
अपने इस नए लुक से इतर रविवार को अखिलेश यादव अलग अंदाज दिखाई दिये. अखिलेश यादव जब रांची में इंडिया गठबंधन की रैली में शामिल हुए तो यहां उनका स्टाइल बदल गया और वो पुराने अंदाज में वापस आ गए. गले से लाल गमछा हटाकर उन्होंने फिर से पहले की तरह सफेद कुर्ते पर काली जैकेट पहनी हुई थी और लाल टोपी लगा रखी थी.

बड़े दिनों बाद वो फिर से अपने पुराने स्टाइल में दिखाई दिए और लाल गमछा हटा दिया. दरअसल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव रांची में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर इनको इतना ही भरोसा है कि वो चार सौ सीटें जीत जाएंगे तो फिर विपक्षी दलों के नेताओं को उन्होंने जेल क्यों भेजा है.

समाजवादी पार्टी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन की सभी बैठक और रैलियों में शामिल होते हैं. यूपी में सपा कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. अखिलेश यादव इस चुनाव में पीडीए का नारा लेकर आगे बढ़ रहे हैं. उनका दावा है कि पीडीए का नारा एनडीए को हरा देगा.