बैंकों की मुख्य एवं अन्य शाखाओं में सैनिटाइजेशन किया गया: नगर आयुक्त

Lucknow

(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि 3 मई  को विशेष सैनिटाइजेशन अभियान के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त बैंकों की मुख्य एवं अन्य शाखाओं में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। मंडल आयुक्त रंजन कुमार द्वारा हजरतगंज चौराहा स्थित इंडियन बैंक मुख्यालय से अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, पर्यावरण अभियंता सहित क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक भी मौजूद रहे। इंडियन बैंक की मुख्य शाखा को अंदर एवं बाहर पूर्ण रूप से सैनीटाइज किया गया।

इसके उपरांत जोन 1 के अंतर्गत आने वाले समस्त बैंक यथा- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्यालय, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक आदि सहित मुख्य डाकघर को भी सैनीटाइज किए जाने का कार्य किया गया। मंडल आयुक्त द्वारा जोन-2 के अंतर्गत चारबाग क्षेत्र, जोन-7 के अंतर्गत भूतनाथ एवं इंदिरा नगर क्षेत्र, अरविंदो पार्क के आसपास का क्षेत्र एवं जोन चार के अंतर्गत विक्रांत खंड क्षेत्र में किए जा रहे सैनिटाइजेशन कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में नागरिकों से सैनिटाइजेशन के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। जोन-4 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा व्यक्तिगत, कंटेनमेंट क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट पर कराए गए सैनिटाइजेशन के संबंध में भी मोबाइल पर संबंधित से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की गई। नगर निगम द्वारा आज नगरीय क्षेत्र में समस्त जोनों के अंतर्गत लगभग 650 बैंकों को 03 एन्टी स्माॅग गन, 18 ट्रैक्टर माउन्टेड स्प्रे मशीनों एवं 150 हैण्डहेल्ड स्प्रे मशीनों के माध्यम से 300 सफाईकर्मी लगाकर सैनिटाइज किए जाने का कार्य किया गया।