पाक की सना ने यूपी के बबलू को दिया धोखा! प्रेम में सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंचे शख्स को मिली 1 साल की कैद

# ## International

पाकिस्तान की अदालत ने हिंदुस्तानी युवक को 1 वर्ष की सजा दी है. साथ ही उस पर जुर्माना भी लगाया है. यह जुर्माना पाकिस्तान की अदालत के द्वारा हिंदुस्तानी युवक के बिना वीजा और पासपोर्ट के सरहद पार करने के आरोप में लगाया है. जानकारी के अनुसार युवक ने पाक स्थित अपनी प्रेमिका से मिलने की खातिर सीमा पार कर अपने प्यार का इजहार किया था. पाकिस्तानी अदालत ने सीमा कानून का उल्लंघन बताते हुए उसे यह सजा सुनाई है. फिलहाल बादल के पिता को भारत सरकार से मदद की आस है. इतना ही नहीं जिस सना के लिए बादल ने देश की सरहद पार की, उसने युवक से शादी करने से इनकार कर दिया. मामला उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़ का है.

अलीगढ़ जिले के बरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खिटकारी गांव का रहने वाला युवक बादल अपनी प्रेमिका सना रानी की खातिर देश की सीमा को पार करके प्रेमिका से मिलने पहुचा. बादल उर्फ बबलू का सना से संपर्क सोशल मीडिया पर हुआ. पाकिस्तानी युवती की दोस्ती ने धीरे-धीरे प्यार का रूप ले लिया और नतीजा यह हुआ कि युवक ने अपने प्रेम को पाने के लिए सरहद पार कर दी. शुरुआती बातचीत दोस्ती तक सीमित थी, लेकिन समय के साथ दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा तो बातों-बातों में दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने के सपने देखने शुरू कर दिए.

हालांकि बादल यह भूल गया कि वह जिन सीमाओं को पार करने जा रहा है, वे सिर्फ भौगोलिक नहीं हैं, बल्कि दो देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों की रेखा भी हैं. बिना किसी वैध दस्तावेज या वीजा के, बादल ने पाकिस्तान में प्रवेश किया, जहां उसे 27 दिसंबर को सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया.

शुरुआती पूछताछ में बादल ने यह स्वीकार किया कि वह पाकिस्तान एक युवती से मिलने के लिए आया था जिससे उसकी जान-पहचान सोशल मीडिया पर हुई थी. इसके बाद पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने उसे अदालत में पेश किया और उस पर अवैध तरीके से पाकिस्तान में प्रवेश करने का मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमा चलने के बाद, पाकिस्तान की एक अदालत ने उसे दोषी पाया. उसे एक साल की कैद की सजा सुनाई. इसके अलावा 5000 पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.