रूस ने अमेरिका से अपने राजदूत को बुलाया वापस, दोनों देशों के बीच संबंधों में आ रही कड़वाहट

International

(www.arya-tv.com) अमेरिका और रूस के संबंधों में तनाव बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि अब रूस ने अमेरिका से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है। कई मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए रूस की तरफ से अपने राजदूत को वापस बुलाया गया है।

अनातोली एंटोनोव (Anatoly Antonov) को मॉस्को में लाने का यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब एलेक्सी नवालनी (Alexei Navalny) को जहर देने के प्रयास पर अमेरिका ने रूस का विरोध किया था, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। फिलहाल पेशे से वकील एलेक्सी नवालनी जेल में बंद है।

जो बाइडन ने पुतिन को कहा हत्यारा

बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से एक इंटरव्यू में जब पूछा गया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हत्यारे हैं? तो उन्होंने उसका जवाब हां में दिया। ऐसे में बढ़ते तनाव से यही प्रतीत होता है कि दोनों देशों के संबंधों में कड़वाहट आ रही है।

नवालनी पर लगे हैं कई आरोप

बता दें कि एलेक्सी नवालनी को जर्मनी से मास्को आने पर हिरासत में ले लिया गया है और फिर अदालत ने उन्हें 30 दिन के लिए जेल भेज दिया है। संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, यूरोपियन काउंसिल और ब्रिटेन सहित पश्चिम देशों ने इस मामले को लेकर रूस के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

मास्को कोर्ट द्वारा नवालनी जेल की शर्तों के उल्लंघन का दोषी मानते हुए 15 फरवरी तक जेल में रखने का आदेश दिए थे। नवालनी को गबन के आरोप में यह सजा सुनाई गई थी और उनके खिलाफ तीन और आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। बता दें कि नवालनी रूस की सरकार के खिलाफ कई आंदोलन में हिस्सा भी लिया है यही नहीं मुखर होकर उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन का विरोध भी किया है।