रोहित शर्मा ने एम एस धोनी को पीछे छोड़ इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल किया, कई रिकॉर्डस किए अपने नाम

National

(www.arya-tv.com) टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित की फॉर्म लौट आई है। पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़ने वाले कप्तान रोहित दूसरे मैच में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे है। उन्होंने 74 गेंदों पर दमदार अर्धशतक जड़ा। केमार रोच की गेंद पर रोहित ने छक्का लगाकर अपना 15वां अर्धशतक पूरा किया।

इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। उन्होंने एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है। 36 साल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। इस मामले में उन्होंने धोनी को पछाड़ा। एमएस धोनी अब छठे नंबर पर है, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 17092 रन बनाए।

रोहित ने धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़कर खास मुकाम हासिल कर लिया है। अगर बात करें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी की तो सचिन तेंदुलकर का नाम टॉप पर है, जिन्होंने 34357 रन बनाए हैं।