अनलॉक 1 में शासन के दिशा निर्देश के शुरू हुई रोडवेज बस सर्विस, पर जरूरी है यह जानना

Bareilly Zone UP

बरेली।(www.arya-tv.com) अनलॉक 1 और शासन से जारी दिशा निर्देश के बाद सोमबार से बरेली से रोडवेज बस सर्विस शुरू हो गई। पुराने बस अड्डे से पहली बस बहेडी के लिए रवाना हुई। इसके पहले यात्रियों की बस अड्डे पर थर्मल स्क्रीनिंग हुई। इसके बाद उनका ब्यौरा रजिस्टर में दर्ज किया गया।

सारी प्रक्रिया करने के बाद यात्रियों को बस में बिठाकर गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया गया। इस दौरान फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन भी कराया गया। जबकि दूसरी बस बदायूं , कासगंज, अलीगढ के लिए रवाना हुई। रोडवेज प्रशासन ने बस स्टैंड पर सारी तैयारियां पहले से ही कर रखी थी। अनलॉक-1 में 22 मार्च से बंद चल रही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की अंतरराज्यीय बसें चलाने का फैसला हुआ है। प्रदेश सरकार ने एक जून से रोडवेज बसें चलाने की अनुमति दे दी है।

रोडवेज के प्रबंध निदेशक डा. राजशेखर ने यह जानकारी ट््वीट करके दी। विभाग का दावा है कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी कर्मचारियों, चालक-परिचालकों को डिपो पर बुलाया गया है बरेली परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके बनर्जी ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर सोमवार एक जून सुबह आठ बजे से अंतर राज्यीय बसों का संचालन शुरू होगा। चालक-परिचालकों को मास्क, गलब्स के साथ ही सैनिटाइजर दिया जाएगा। जबकि सभी से स्पष्ट कहा गया है कि रास्ते में मिलने वाली सवारी अगर मुंह में मास्क या अंगोछा नहीं लगाया है तो उसे बस में न बैठाया जाए। इसके साथ ही केवल उपलब्ध सीट के मुताबिक ही बस में यात्री बैठाए जाए। इसके अलावा अतिरिक्त यात्री बैठाने पर रोक रहेगी।