यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : बेटे के खातिर संसद छोड़ने ​के लिए तैयार रीता बहुगुणा

Prayagraj Zone UP

(www.arya-tv.com) यूपी विधानसभा चुनाव की टिकट पाने के लिए कार्यकर्ता कई तरह के पैंतरे आजमा रहे हैं। इसी बीच भाजपा सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने अपने बेटे के लिए अपने सांसद पर से इस्तीफा देने के लिए तैयार हो गई हैं। वहीं, पार्टी का कहना है कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट मिलेगा। जिस पर रीता बहुगुणा जोशी ने सांसद पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी है।

रीता बहुगुणा ने अपनी पार्टी नेतृत्व के सामने यह प्रस्ताव रख दिया है कि यदि पार्टी उनके बेटे को लखनऊ से टिकट देती है तो वह सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। रीता बहुगुणा बेटे के टिकट के लिए किसी भी कुर्बानी के लिए तैयार हैं।

इलाहाबाद से भाजपा सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी किसी भी कीमत पर लखनऊ से बेटे मयंक मिश्रा को भाजपा से टिकट दिलाने के लिए नेतृत्व पर दबाव बनाए हुए हैं। वह कई दिनों से दिल्ली में ही अपने आवास पर हैं। इस दौरान वह कोरोना पॉजिटिव भी हो गई हैं। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम पदाधिकारियों से संपर्क किया है।

उनका कहना है कि उनका बेटा 10 साल से अधिक समय से भाजपा में काम कर रहा है और अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। उसको टिकट देने पर पार्टी को विचार करना चाहिए। अगर पार्टी एक परिवार को एक टिकट के सिद्धांत के आधार पर उनके बेटे के नाम पर विचार नहीं करती है तो वह बेटे को टिकट के लिए सांसद पद छोड़ सकती हैं।