रेवंत रेड्डी सीएम तो मल्लू भट्टी विक्रमार्क लेंगे तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ, जानें ताजा अपडेट

International

(www.arya-tv.com) आज तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन उन्हें दोपहर 1.04 बजे एलबी स्टेडियम में शपथ दिलाएंगी। बताया जा रहा है कि रेवंत रेड्डी के साथ 18 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इसके अलावा मल्लू भट्टी विक्रमार्क उपमुख्यमंत्री पद की श‍पथ लेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार के शामिल होने की उम्मीद है। आइए पल-पल का अपडेट जानें:-

शपथ समारोह में कैसी हैं तैयार‍ियां

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान गोंडू, दप्पू, ओग्गू, बोनालु और शेरी बैंड कलाकार रेवंत का स्वागत करेंगे। मंच के आगे शहीदों के परिवारों के लिए 300 सीटों वाली एक विशेष गैलरी बनाई गई है। तेलंगाना के बुद्धिजीवियों और कार्यकर्ताओं के लिए 250 सीटों वाली एक दूसरी गैलरी है। 30 हजार आम लोग बैठ सकें इसके लिए कुर्सियां ​​लगाई गईं। देखने के लिए स्टेडियम के बाहर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं।

हैदराबाद एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं का स्‍वागत

कुछ देर पहले दिल्ली से निकले सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैदराबाद के शमशाबाद एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान तेलंगाना के भावी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शपथ लेने आए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं का हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्वागत किया। वहीं कांग्रेस विधायक जो फिलहाल शमशाबाद के होटल एला में ठहरे हैं। वे वहां से सुबह 11 बजे एलबी स्टेडियम के लिए रवाना होंगे।

एमके स्टालिन ने रेवंत रेड्डी को बधाई दी

तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने रेवंत रेड्डी को बधाई दी। जो क‍ि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उन्होंने रेवंत को फोन किया और उन्हें एक सफल सीएम के रूप में अपनी पहचान बनाने की शुभकामनाएं दीं। स्टालिन ने इस आशय का ट्वीट भी किया।

मल्लू भट्टी विक्रमार्क लेंगे उपमुख्यमंत्री पद की श‍पथ

इससे पहले तेलंगाना की मुख्य सचिव ए शांति कुमारी, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रवि गुप्ता ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। इन्‍होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और समारोह स्थल का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम में करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

शपथ समारोह में लोगों को खुला निमंत्रण

दरअसल रेवंत रेड्डी ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लोगों को खुला निमंत्रण दिया है। उन्‍होंने कहा कि ‘जनता की सरकार’ आज कार्यभार संभालेगी। जो लोकतांत्रिक तथा पारदर्शी शासन को महत्व देगी। मीडिया में आई खबरों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस के निर्वाचित विधायक और पिछली विधानसभा में सीएलपी नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क और कुछ अन्य उपमुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ले सकते हैं।

मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री ले सकते हैं शपथ

विधानसभा के सदस्यों की संख्या मुताबिक तेलंगाना में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री हो सकते हैं। रेवंत रेड्डी के निमंत्रण पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) महासचिव डी. राजा भी समारोह में शामिल हो सकते हैं। विधानसभा चुनाव के लिए सीपीआई ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था।

कौन-कौन होगा समारोह में शाम‍िल

रेवंत रेड्डी ने कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, अशोक चव्हाण, दिग्विजय सिंह, वीरप्पा मोइली, मणिकम टैगोर, पी. चिदंबरम, सुशील कुमार शिंदे, मीरा कुमार और अन्य कांग्रेस नेताओं को भी आमंत्रित किया है।

इनको भी द‍िया है न्‍योता

इसके अलावा उन्होंने आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू को भी न्‍योता दिया है। शपथ ग्रहण समारोह में तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के नेता कोदंडराम, दलित अधिकार कार्यकर्ता कांचा इलैया, नागरिक स्वतंत्रता कार्यकर्ता हरगोपाल और तेलंगाना शहीदों के परिवारों को भी आमंत्रित किया गया है।

हर तरह है पुख्‍ता इंतजाम

राज्य के डीजीपी रवि गुप्ता ने बुधवार को कहा कि यातायात सुगम बनाने और अन्य तरह की पुख्ता व्यवस्था की गई है ताकि जनता को कम से कम असुविधा हो। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले कुछ अति महत्वपूर्ण लोग शहर के बाहरी इलाके में विमान से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे, जबकि अन्य बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और उनकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी।

तेलंगाना में कांग्रेस ने जीती हैं 64 सीट

कांग्रेस के नेतृत्व ने रेवंत रेड्डी को सीएलपी का नेता और तेलंगाना का अगला मुख्यमंत्री नामित किया है। हाल के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को हराकर 119 में से 64 सीट जीती हैं।