दिल्ली में कराने गए थे इलाज, चोरों ने रात में किया हाथ साफ

# ## UP

(www.arya-tv.com) मेरठ में सोमवार रात चोरों ने PWD के रिटायर्ड इंजीनियर के घर धावा बोलकर 01 करोड़ रुपए की चोरी कर ली। इंजीनियर के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी निकाल कर ले गए। आज मंगलवार सुबह जब काम वाली महिला इंजीनियर के घर पहुंची तो ताले टूटे हुए थे।

अंदर के मकान में सारा सामान बिखरा हुआ मिला। चोरी की सूचना पर इंजीनियर के रिश्तेदार व आसपास के लोग भी पहुंचे। रिश्तेदार ने बताया कि एक करोड़ का सामान चोरी हुआ है। परिवार के लोग चोरी का पता चलने पर दिल्ली से मेरठ के लिए चल दिए हैं।

ताला लगाकर गए थे दिल्ली
मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर निवासी मोहम्मद जकीरूद्दीनद पीडब्ल्यूडी से रिटायर्ड इंजीनियर हैं। ऑपरेशन कराने के लिए वे दिल्ली के अस्पताल में एडमिट हैं। रिटायर्ड इंजीनियर के परिवार के लोग मेरठ में मकान का ताला लगाकर दिल्ली गए हुए थे। सोमवार रात चोरों ने रिटायर्ड इंजीनियर के घर ताले तोड़कर सेफ में रखें 100 तोला सोने के जेवरात, इसके अलावा चांदी चोरी कर ली। 30 लाख रूपए भी रखे हुए थे। यह भी बताया गया है कि कुछ अन्य जेवरात भी थे, जिन्हें चोर ले उड़े।

पूरी प्लानिंग के तहत रिटायर्ड इंजीनियर के घर चोरी
चोरों ने पूरी प्लानिंग के तहत रिटायर्ड इंजीनियर के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों को पता था कि यह मकान बंद है और मकान में कोई भी नहीं है। जबकि चंद कदम की दूरी पर ही नौचंदी थाना है। ऐसे में रात में पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठने खड़े हो गए हैं।

चोरी की सूचना पर सीओ सिविल लाइन व इंस्पेक्टर नौचंदी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया।

कैमरे का डीवीआर भी ले गए चोर
रिटायर्ड इंजीनियर के घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। जो रात में घर में लगे कैमरे की डीवीआर भी निकाल कर ले गए। ऐसे में पुलिस मान रही है कि चोर पेशेवर रहे होंगे। जिन्होंने पूरी सफाई के साथ चोरी की घटना को अंजाम देकर कैमरे से फुटेज ही गायब कर दी

एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं आई है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। आसपास के लोगों से भी जानकारी ली गई है। पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।